मिनी पचमढ़ी वाटरफॉल में डूबने से 3 की मौत, 2 को बचाया गया, पिकनिक मनाने गए थे 5 दोस्त

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 4:07 PM IST

vidisha news

विदिशा में पिकनिक मनाने गए पांच दोस्तों में से तीन की मौत हो गई. पांचों युवक पचमढ़ी झरने में नहा रहे थे, तभी पैर फिसलने की वजह से हादसा हुआ.

विदिशा। हलाली डैम (Halali Dam) के पास मिनी पचमढ़ी (Mini Pachmarhi) में एक दर्दनाक हादसा हो गया. भोपाल से विदिशा के मिनी पचमढ़ी वाटरफॉल (Mini Pachmarhi Waterfall) घूमने गए 5 दोस्तों में से 3 की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पैर फिसलने की वजह से एक दोस्त पानी में गिर गया था. उसे बचाने पहुंचे चार अन्य दोस्त भी डूबने लगे. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पांचों को बाहर निकाल लिया, लेकिन सिर्फ 2 को ही बचाया जा सका, जबकि 3 की डूबने से मौत हो गई.

मिनी पचमढ़ी वाटरफॉल में डूबने से 3 की मौत, 2 को बचाया गया

पिकनिक मनाने गए थे भोपाल से विदिशा

घटना की सूचना मिलते ही करारिया थाने की टीआई अरुणा सिंह (TI Aruna Singh) मौके पर पहुंच गई. टीआई अरुणा सिंह ने बताया कि भोपाल के रहने वाले 5 दोस्त अमित पटेल, अभय शर्मा, मोहित शर्मा, अभिषेक सिंह और विजय शर्मा 100 फीट ऊंचाई से बहने वाले मिनी पचमढ़ी वाटरफॉल पर घूमने गए थे. इस दौरान पैर फिसलने से ये हादसा हुआ. हादसे में अमित पटेल (17), अभय शर्मा (19) और मोहित शर्मा की मौत हो गई है, जबकि अभिषेक सिंह और विजय शर्मा को बचा लिया गया है.

पंचमढ़ी: चंपक झील में बोटिंग के दौरान डूबने से 2 युवकों की मौत, दो दिन बाद मिले शव

विदिशा पहुंचे अमित पटेल के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. अमित के परिजनों ने उसके साथ गए दोस्तों पर उसे धक्का देने का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप है कि कुछ दिनों पहले उनका कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसके चलते अमित को साजिश के तहत मारा गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं कहा है.

Last Updated :Sep 12, 2021, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.