ETV Bharat / state

ग्रामीण परिवहन नीति के तहत विदिशा जिले में एक मई से होगा बसों का संचालन

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 7:15 PM IST

Buses will be operated in Vidisha
विदिशा जिले में होगा बसों का संचालन

ग्रामीण परिवहन नीति के तहत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में विदिशा जिले में एक मई से बसों का संचालन होगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे. इस योजना की जानकारी लेने के लिए आरटीओ ने बस स्टैंड पर बस संचालकों के साथ बैठक कर पूरी जानकारी दी. (Rural transport policy in MP) (Buses will be operated in Vidisha)

विदिशा। नए बस स्टैंड पर जिला परिवहन अधिकारी ने बस संचालकों व कंडक्टरों की बैठक लेकर पायलेट प्रोजेक्ट के तहत एक मई से ग्रामीण परिवहन सेवा बसों के संचालन के बारे में जानकारी दी. गौरतलब है कि जिले में एक मई से पायलेट प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण परिवहन सेवा के तहत बसों का शुभारंभ किया जाएगा. इससे ग्रामीण रूटों के कई गांवों को लाभ होगा. जिला परिवहन अधिकारी गिरिजेश वर्मा ने बस संचालकों से इस बारे में चर्चा की. इसके साथ ही ग्रामीण परिवहन योजना के बारे में अवगत कराया गया. इस योजना का लाभ लेने के लिए वाहन सात से बीस सीट तक के होंगे. इसके अलावा सरकार प्रोत्साहन राशि भी देगी.

ग्रामीण रूटों में वाहन टैक्स फ्री : आरटीओ ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण रूटों में वाहन टैक्स फ्री रहेंगे. इसमें 7 से 20 सीट के वाहनों का उपयोग किया जाना है. जितनी गाड़ी प्रतिदिन चलेगी, इसके आधार पर एक आरटीसी प्वाइंट बनाए जाएंगे. उन प्वाइंट के एवज में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसमें छोटी सात सीटर गाड़ी को 3200 रुपए एवं 20 सीटर की गाड़ी के लिए 9 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत विदिशा जिले में एक मई से होनी है. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. पूरे मध्यप्रदेश में सिर्फ विदिशा जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए मौका दिया गया है. अगले छह महीने तक जिले में इस योजना का क्रियान्वयन होगा. इसके बाद पूरे प्रदेश में इस योजना के तहत बसें संचालित की जाएंगी.

कैग की रिपोर्ट में खुलासाः फेल है 632 करोड़ रुपये की डायल 100 योजना, महिला संबंधित अपराधों को रोकने में साबित हुई सुपर फ्लॉप

छह महीने तक होगी मॉनिटरिंग : ग्रामीण परिवहन नीति के तहत वाहन संचालन के लिए दी जाने वाली तीन प्रमुख सहूलियतों के बारे में आरटीओ ने बताया कि इसके पीछे यही मंशा है कि ग्रामीणों को ज्यादा सहूलियत मिलें. एक मई से अक्टूबर तक लगातार छह माह तक वाहनों के संचालन के बाद उसका मूल्यांकन, गाड़ी चली कि नहीं, इत्यादि की जानकारी निर्धारित रूट के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से पूछकर सत्यापित होगी. वाहनों के पंजीयन के लिए जिले के लिए अलग सॉफ्टवेयर तैयार किया है. निर्धारित रूटों पर वाहनों के परमिट के बाद छह माह तक संचालन करने पर प्वाइंट का निर्धारण होगा. प्रत्येक प्वाइंट के लिए 15 पैसे वाहन संचालकों को शासन स्तर से दिया जाएगा, जो औसतन 9 हजार से अधिक होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के तहत वाहनों के संचालन होने से लोगों के लिए बेहद सुगम साबित होगी. ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों के साथ ही स्कूली बच्चे, व्यापारियों के अलावा शासकीय अमले को भी ग्रामीण क्षेत्रों में सुगमता से आने जाने में सहूलियत होगी.

(Rural transport policy in MP) (Buses will be operated in Vidisha)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.