ETV Bharat / state

ऑपरेशन गंगाः सिंधिया ने रोमानिया से भारतीय छात्रों को भेजा स्वदेश, विदिशा की सृष्टि सोनी से की बात

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Mar 3, 2022, 11:59 AM IST

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की भारत वापसी को लेकर ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. इसको लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया में हैं. यहां उन्होंने विदिशा की छात्रा सृष्टि सोनी सहित अन्य छात्राओं से चर्चा की. (Russia Ukraine War) (Operation Ganga)

Russia Ukraine War
विदिशा की सृष्टि सोनी से मिले सिंधिया

बैतूल/विदिशा। परमाणु हमले की आशंका के बीच रूस और यूक्रेन की जंग अब अपने आठवें दिन में प्रवेश कर चुकी है. रूस और यूक्रेन के बीच हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. अब रूस ने यूक्रेन पर हमले बढ़ा दिए हैं. अब उसका निशाना खासतौर पर खारकीव शहर है, जहां वह भारी बमबारी कर रहा है. इस बीच यूक्रेन में भारतीय छात्रों की वतन वापसी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन गंगा' के तहत बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया पहुंचे. वहां उन्होंने गंजबासौदा की छात्रा सृष्टि सोनी सहित अन्य छात्राओं से चर्चा की.

बिजनेस क्लास से आई सृष्टि

बिजनेस क्लास से आई सृष्टि
सिंधिया ने छात्राओं से खाने-पीने के इंतजामों की जानकारी लेते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि अब वे सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि- "चिंता मत करो, मैं आ गया हूं. सबकी भारत वापसी के बाद ही मैं यहां से वापस जाऊंगा". सिंधिया ने सृष्टि सहित अन्य छात्र-छात्राओं को फ्लाइट से भारत के लिए रवाना किया. सृष्टि से सिंधिया के चर्चा के बीच उन्हें मालूम हुआ की सृष्टि के पैर में कुछ दिक्कत है. उनके पैर में दिक्कत होने से सिंधिया ने उन्हें और एक अन्य छात्रा को बिजनेस क्लास में शिफ्ट करा दिया. जिससे वह आराम से लम्बा सफर कर सके. सृष्टि खुश है और भारत सरकार को धन्यवाद दे रही है.

सृष्टि सोनी की मां से ईटीवी भारत की बात

कोई आया वापस, किसी को अभी भी इंतजार; चिकित्सा शिक्षा मंत्री बोले- सरकार जुटी है सबकी वतन वापसी होगी

योगेश त्यागी से जानिये यूक्रेन की पूरी कहानी ईटीवी भारत पर
यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हाल ही में बैतूल लौटे योगेश ने यूक्रेन की पूरी कहानी अपनी जुबानी ईटीवी भारत को बताई है. योगेश ने बताया कि एमबीबीएस का उसका प्रथम वर्ष है. वह दिसम्बर में गया था और वह हॉस्टल में रहता था. योगेश ने बताया कि यूक्रेन में अभी भी हिन्दुस्तानी बच्चे फंसे हुए हैं. कुछ बच्चे बंकर में हैं, तो कुछ बच्चों को एम्बेसी ने सुरक्षित स्थान पर रखा हुआ है. सरकार और एम्बेंसी लगातार भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन युद्ध के चलते विद्यार्थियों में डर बना हुआ है. (Russia attack Ukraine) (OperationGanga)

योगेश त्यागी से जानिये यूक्रेन की पूरी कहानी ईटीवी भारत पर
Last Updated :Mar 3, 2022, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.