ETV Bharat / state

MP Panchayat Elections 2022: वोटों के लिए मतदाताओं के चरणों में उम्मीदवार, पत्नी के लिए वोट मांग रहे पति की गुहार- अपनी बहू को ही वोट देना

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 8:38 PM IST

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर हलचल बढ़ गई है. यहां महिला उम्मीदवार और उनके पति वोटरों के चरणों में गिरकर वोटों की मांग कर रहे हैं. साथ ही अपने वादों का भी पिटारा खोल रहे हैं. (MP Panchayat Elections 2022) (Vidisha candidate falling on feet)

Vidisha husband of sarpanch candidate fell on feet
पैरों पर गिरे सरपंच प्रत्याशी का पति विदिशा

विदिशा। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. वहीं चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही अलग-अलग नजारे भी देखने को मिल रहे हैं. विदिशा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें नेताजी वोटरों के चरणों में दिखाई दे रहे हैं. वादों के पिटारे के साथ नेताजी चरणों में गिरकर वोट मांगे जा रहे हैं. (Vidisha candidate falling on feet)

पैरों पर गिरे विदिशा प्रत्याशी

सरपंच प्रत्याशी के पति नतमस्तक होकर मांग रहे वोट: तस्वीर ग्राम पंचायत गुरारिया लश्करपुर में देखने को मिली. जहां सरपंच पद की उम्मीदवार सुशीलाबाई यादव ने नतमस्तक होकर पंचायत के समस्त ग्रामीण जनों से वोट की मांग की है. सिर्फ उम्मीदवार ही नहीं उनके पति भी वोटरों के चरणों में गिरे हुए हैं. साष्टांग होने के साथ वे कहते हैं- 'तुम्हारी बहू चुनाव में खड़ी है. हम सब तुम्हारी मांगें मानेंगे. सेवा होगी. सुरक्षा होगी और पढ़ाई की गारंटी लेते हैं, लेकिन वोट हमें ही देना.' (Vidisha husband of sarpanch candidate fell on feet)

MP Panchayat Elections 2022: गुना में 23 लाख में सरपंच पद नीलाम, मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों का गजब आईडीया

मतदाताओं के सामने खोल रहे वादों का पिटारा: चुनाव का बिगुल बजते ही अब वोटरों के आगे उम्मीदवार नाना प्रकार के जतन कर रहे हैं. उम्मीदवार घर-घर पहुंचकर लोगों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में सरपंच पद की उम्मीदवार सुशीलाबाई यादव अपने पति पर्वत सिंह यादव के साथ गांव में वोट मांगने निकलीं. वोटरों के घर पहुंचकर दोनों मतदाताओं के चरणों में नतमस्तक हो गए, हालांकि सुशीलाबाई यादव, जो खुद सरपंच पद की उम्मीदवार हैं, वे घूंघट डाले रहीं. कुछ पूछने पर ज्यादा बोल नहीं पाईं, लेकिन उनके पति वोटरों के चरणों में पड़कर लोगों से कहते रहे कि अपनी बहू को 'गिलास' चुनाव चिह्न पर मोहर लगाकर विजयी बनाना. उन्होंने वोटरों से कहा कि वे पहले भी बहुत काम कराते आ रहे हैं और अब भी जीतने के बाद गांव का विकास, महिलाओं की सुरक्षा, सड़क, पानी, बिजली सबकी व्यवस्था कराएंगे. (MP Panchayat Elections 2022)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.