ETV Bharat / state

पति ने की पत्नी को नदी में डुबोकर मारने की कोशिश, ग्रामिणों ने बचाया

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 11:05 PM IST

विदिशा में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे मारने की कोशिश कर रहा है. पुलिस भी इसमें पति का सात दे रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि महिला की ओर से हमें कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलती है तो कार्रवाई करेंगे.

Husband tried to kill his wife by drowning her in river
पति ने की पत्नी को नदी में डुबोकर मारने की कोशिश

विदिशा। विदिशा जिले में पारिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी को मारने की कोशिश की. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति उसे मारने की कोशिश कर रहा है. घर में धारदार हथियार लेकर घुमता है. रविवार को हम बेतवा नदी में नहाने आए तो पति ने मुझे नदी में डुबाकर मारने की कोशिश की. महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस भी मेरी नहीं सुन रही है. मेरा पति पुलिस को पैसे देकर उनका मुह बंद करवा देता है.

महिला का आरोप- पुलिस नहीं कर रही मदद

महिला ने आरोप लगाया है कि मेरा पति मुझे मारने की कोशिश कर रहा है. पुलिस भी इस मामले में मेरी मदद नहीं कर रही है. पुलिस पैसे खाकर मेरे पति की साइड लेती है. आज मेरे पति ने मुझे नदी में डुबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन ग्रामिणों ने मुझे बचा लिया.

महिला ने नर्मदा नदी में लगाई छलांग, पारिवारिक विवाद बताया जा रहा कारण

काला जादू को दूर करने के लिए नदी में नहाने आए थे दंपति

महिला ने बताया कि हम दोनों पति के ऊपर हुए काले जादू को दूर करने के लिए हम नदी में नहाने आए थे. मुझे शक है कि मेरे पति पर किसी ने काला जादू कर दिया है. मैंने सुना है कि बेतवा नदी में नहाने से काला जादू दूर होता है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला ने हमें कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. महिला शिकायत दर्ज करवाती है तो कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.