ETV Bharat / state

राष्ट्रीय वन शहीद दिवस 2020: शहीद बिंजवार के परिवार को किया सम्मानित

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 3:47 PM IST

राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर मप्र वन कर्मचारी संघ के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहीद बिंजवार परिवार को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्वर्गीय वनपाल की पत्नी राजकुमारी बिंजवार और पुत्र अजय बिंजवार मौके पर उपस्थित रहे. जिन्हें शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.

National Forest Martyr Day
राष्ट्रीय वन शहीद दिवस

शिवपुरी। हर साल की तरह इस साल भी मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय लुधावली स्थित ईको फॉरेस्ट परिसर में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग के सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी आशीष समाधिया मौजूद रहे. जिनके द्वारा वन विभाग में पदस्थ रहते हुए शहीद जगदीश प्रसाद बिंजवार की चौथी पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नि राजकुमारी बिंजवार व पुत्र अजय बिंजवार का सम्मान किया गया.

कार्यक्रम का सफल संचालन मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल ने किया जिन्होंने बताया कि राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर शहीद जगदीश प्रसाद बिंजवार की चतुर्थ पुण्यतिथि पर लुधावली स्थित केंद्रीय काष्ठागार डिपो परिसर में श्रद्धांजलि दी गई. उनके चित्र पर फूल माला अर्पित कर दो मिनट का मौंन रखा गया. इस मौके पर स्वर्गीय वनपाल की पत्नी राजकुमारी बिंजवार और पुत्र अजय बिंजवार मौके पर मौजूद रहे, जिन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद ग्वाल जिलाध्यक्ष वन कर्मचारी संघ राजेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा विकास दुबे, मुकेश श्रीवास्तव, अदम्य सिंह अन्य कर्मचारी साथी भी उपस्थित रहे. इस दौरान सहा. वन परिक्षेत्राधिकारी आशीष समाधिया द्वारा उनके किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई. साथ ही ग्वाल द्वारा अपने शब्दों में उनकी वनए जंगल सुरक्षा और अतिक्रमण को रोकने पर हुई शहादत को नमन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.