ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए MP के उमरिया जिले की बड़ी खबरें..

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 2:09 PM IST

मध्यप्रदेश के उमरिया में कलेक्टर द्वारा बैठकें करके कुछ महत्वपूर्ण निर्देंश जारी किए गए हैं, जो आपको जानना जरूरी हैं. (Umaria Breaking News) जानिए उमरिया जिले की ब्रेकिंग न्यूज सिर्फ ETV Bharat पर-

Umaria
उमरिया

उमरिया। जिले में शासन के निर्देशानुसार कोविड से बचाव का जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉकड्रिल किया गया, इसके अलावा जिले के कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकानों के 70 सेल्समैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, साथ ही मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह योजना अंतर्गत सामुहिक विवाह आयोजन की तारीख का ऐलान कर दिया है. (Umaria Breaking News)

मॉकड्रिल के दौरान सुनिश्चित की गईं व्यवस्थाएं: उमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉकड्रिल के दौरान चिकित्सालय में स्थापित 1000 एलपीएम पीएसए प्लांट, 540 एलपीएम का एलएमओ प्लांट चालू करके आक्सीजन पियोरिटी को मापा गया एवं सांकेतिक रूप से मरीज को कोविड आईसीयू में भर्ती कर सभी मापदण्डों को जांचा परखा गया. इसके साथ ही सुनिश्चित किया गया कि जिले में 300 डी टाईप सिलेण्डर, 350 बी टाईप के आक्सीजन सिलेंडर, 183 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर एवं व्हीटीएम किट, आरटीपीसीआर, मास्क, 3 वेटीलेटर, पीपीई किट उपलब्ध हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल में 10 बेड आईसीयू, 70 बेड आक्सीजन सपोटेड, 20 बेड आइसोलेशन, पाली, चंदिया, मानपुर में 10- 10 बेड आक्सीजन सपोटेड बनाये गए हैं. कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में सर्दी, खांसी, जुकाम वाले मरीजों के सैंपल एकत्र किए जाएं और उनको मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजा जाए. इस दौरान सिविल सर्जन डा. के सी सोनी, कोविड आईसीयू इनचार्ज राजीव लोचन, नोडल अधिकारी कोविड 19 अनिल सिंह, पैथालाजिस्ट डा मुकुल तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही. (Mockdrill at Umaria Community Health Center)

आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति से Umaria कलेक्टर नाराज, अफसरों को दी नसीहत

70 सेल्समैन को कारण बताओ नोटिस जारी: कलेक्टर डॉ कृष्ण देव त्रिपाठी ने निर्देश दिए है कि उचित मूल्य की दुकानें नियमित रूप से नियत समय तक खोली जाए, जिन विक्रेताओं द्वारा नियमित रूप से दुकानें नही खोली जाएंगी उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. बैठक में बताया गया कि वर्तमान में 70 विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. साथ ही उचित मूल्य की दुकानों के हितग्राहियों के मोबाइल सीडिंग करानें तथा ई केवायसी कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं. (Show cause notice issued to Umaria 70 salesmen)

सामूहिक विवाह 18 जनवरी को: मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा 18 जनवरी की तिथि सुनिश्चित की गई है, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के हितग्राही इसके लिए पंजीयन करा सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों का पंजीयन जनपद मुख्यालय में तथा नगरीय क्षेत्रों के हितग्राहियों का पंजीयन संबंधित नगर पालिका या नगर पंचायतों में किया जाएगा. इस विषय में कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि, "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से दिव्यांग जोड़ों का भी विवाह संपन्न कराया जाएगा, इसके लिए दिव्यांग जन भी अपना पंजीयन करा सकते हैं. बैठक में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग राजीव गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे." (umaria mass marriage on 18 january 2023)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.