ETV Bharat / state

Bandhavgarh गढ़पुरी गांव के 312 परिवारों ने दी विस्थापन की सहमति, 148 परिवारों को 22.2 करोड़ का भुगतान

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 5:56 PM IST

Bandhavgarh 312 families of Garhpuri village consent
Bandhavgarh गढ़पुरी गांव के 312 परिवारों ने दी विस्थापन की सहमति

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के गढ़पुरी गांव के 312 परिवारों द्वारा विस्थापन हेतु सहमति दी गई और अब तक 148 परिवारों को 22.2 करोड़ रुपये का भुगतान (Payment of 22.2 crores to families) किया जा चुका है. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में स्थित 10 गांवों में शासन की नीतियों के तहत स्वैच्छिक विस्थापन का कार्य प्रस्तावित है. शासन द्वारा 2006 के पश्चात 2021 में विस्थापन हेतु प्रति परिवार राशि 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख की गई है. इसका लाभ उठाते हुए बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के गढ़पुरी गांव के 312 परिवारों द्वारा विस्थापन हेतु सहमति व्यक्त की गई है.

उमरिया। विस्थापन हेतु गठित समिति द्वारा पात्र पाये जाने पर 15 लाख प्रति परिवार की दर से भुगतान की कार्रवाई प्रशासन द्वारा प्रारंभ की जा चुकी है. 18 वर्ष से बड़े प्रत्येक पुरुष, पत्नी एवं नाबालिग बच्चों सहित, 18 वर्ष से बड़े पुत्र/पुत्री, विधवा, परित्यक्ता एवं दिव्यांग प्रत्येक को एक परिवार माना गया है. अब तक 148 परिवार को 22.2 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. ये काम लगातार जारी है. विस्थापित ग्रामीणों के संयुक्त परिवारों को 60 लाख से लेकर 7.05 करोड़ रुपये तक प्राप्त हो रहा है.

Bandhavgarh 312 families of Garhpuri village consent
Bandhavgarh गढ़पुरी गांव के 312 परिवारों ने दी विस्थापन की सहमति

गढ़पुरी ग्राम राष्ट्रीय उद्यान के बीच मे स्थित : बता दें कि गढ़पुरी ग्राम राष्ट्रीय उद्यान के बीच मे स्थित है. गढ़पुरी के ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रबंधन से विस्थापन की मांग की जा रही थी. ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित होने के कारण हमारा गांव शासन की विभिन्न योजनाओं एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. साथ ही हिंसक वन्य प्राणियों का विचरण लगातार गांव के आसपास होने से ग्रामीणों एवं उनके मवेशियों को जान का खतरा हमेशा बना रहता है. वर्ष 2018 से बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे जंगली हाथियों का विचरण लगातार बना हुआ है, जो ग्रामीणों की फसलों, घरों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं.

Bandhavgarh 312 families of Garhpuri village consent
Bandhavgarh गढ़पुरी गांव के 312 परिवारों ने दी विस्थापन की सहमति

Bandhavgarh Tiger Reserve सफारी कर लोगों को दिखी दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली रस्टी स्पॉटेड कैट

312 आवेदनों पर कार्रवाई : कुछ दुर्भाग्यपूर्ण मामलों में ग्रामीणों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है. ग्रामीणों की मांग पर पार्क प्रबंधन एवं जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों द्वारा स्वैच्छिक विस्थापन हेतु प्रस्तुत 312 आवेदनों पर लगभग एक माह की रिकार्ड अवधि में कार्रवाई पूर्ण की गई. अब ये ग्रामीण विस्थापित होकर भयमुक्त जीवन जी सकेंगे व शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.