ETV Bharat / state

YouTube पर नए एल्बम को लेकर विवाद, महाकाल पुजारी ने जताई आपत्ति, जानें क्या है वजह

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 5:48 PM IST

YouTube Album Controversy: यूट्यूब पर फेमस हो रहे एक एल्बम को लेकर उज्जैन महाकाल संघ के पुजारी ने आपत्ति दर्ज कराई है. एल्बम के बैकग्राउंड में महादेव का नाम और डमरू व रुद्राक्ष दिखाई दे रहा है. जबकि गाने में अश्लील शब्दों और गालियों का भी इस्तेमाल है.

YouTube Album Controversy
यूट्यूब पर नए एल्बम पर विवाद

यूट्यूब पर नए एल्बम पर विवाद

उज्जैन। कुछ दिनों पहले 10 नवंबर को यूट्यूब पर नया एल्बम लॉन्च हुआ है. जिसका नाम है 'गलत कर्म करें'. इस एल्बम को लेकर उज्जैन के पुजारी ने एक बार फिर आपत्ति दर्ज कराई है, क्योंकि इस एल्बम के बोल में अश्लील शब्दों का उपयोग किया गया है. इसके साथ ही भगवान महादेव का भी जिक्र किया गया है. वहीं बैकग्राउंड में शिव जी के डमरु और त्रिशूल भी दिखाई दे रहे हैं. पुजारी महासंघ के महेश पुजारी ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है और तत्काल इस एल्बम में से महादेव का जिक्र हटाने की बात कही है. इसके पहले भी पंजाबी सिंगर बादशाह द्वारा सनक में महादेव का एक वीडियो आने पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी. जिसको लेकर बादशाह ने बाद में माफी मांगी थी.

एल्बम के गाने में गालियों का इस्तेमाल: यूट्यूब पर रिलीज हुए इस एल्बम 'गलत करम करें' में गालियां और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. जिसे परिवार वालों के साथ बैठकर सुनना भी मुश्किल है. बता दें इस गाने को 3 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. गाने में 2 मिनट तक जमकर गंदी-गंदी गालियों का इस्तेमाल किया गया है, वहीं गाने के बीच-बीचे में महादेव का नाम भी आता है. इस गाने के बैकग्राउंड में भगवान शिव का त्रिशूल डमरू और रुद्राक्ष की माला भी दिखाई दे रही है. गाने में गालियों और अश्लील शब्दों के बीच महादेव का नाम और बैकग्राउंड में डमरू व रुद्राक्ष होने पर महाकाल संघ के पुजारी विरोध जताया है. उन्होंने इस गाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

गाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग: महाकाल मंदिर के पुजारी व पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश पुजारी ने कहा कि इस तरीके के गाने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. ऐसे गानों पर प्रतिबंध लगना चाहिए. साथ ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी होना चाहिए, जो सनातन संस्कृति के साथ खिलवाड़ करते हैं. वहीं इसके पहले भी पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश पुजारी ने जोमैटो कंपनी द्वारा एक विज्ञापन में महाकाल का नाम लेने पर आपत्ति दर्ज कराई थी. जिस पर फिर कंपनी ने माफी मांगी थी. जोमैटो कंपनी ने इसके बाद सिंगर बादशाह द्वारा सनक एल्बम में महादेव का नाम लिया था, इस पर भी विरोध जताया गया था.

यहां पढ़ें...

इसके बाद बादशाह ने भी अपने गाने में सुधार किया था. वहीं हाल ही में आई अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड-2 को लेकर भी पुजारी महासंघ के महेश पुजारी ने कोर्ट में शिकायत की थी. अब इस नए एल्बम में नया विवाद खड़ा हो गया है. देखना यह होगा कि इस एल्बम को बनाने वाले सिंगर इसमें क्या बदलाव करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.