ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने बाबा महाकाल के दर्शन के लिए दिए 1500 रुपए, परिवार के साथ किया पूजन

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 6:45 PM IST

Union Minister Virendra Khatik visited Baba Mahakal
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक (Union Minister Virendra Khatik) रविवार को बाबा महाकल के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिवार सहित बाबा महाकाल (Baba Mahakal) का पूजन किया. मंत्री खटीक ने 1500 रुपए देकर मंदिर में प्रवेश पाया. उन्होंने कहा कि महाकाल के दर्शन से मन की शांति के साथ आध्यत्मिक शांति मिलती है.

उज्जैन। परिवार संग महाकाल दर्शन करने पहुंचे सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र खटीक (Social Justice Empowerment Minister Virendra Khatik) ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बाबा महाकाल के दर्शन किए. मंत्री खटीक ने 10 मिनट तक पूजन भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल सर्वव्यापी और अंतर्यामी है. बाबा के दर्शन करने से मन की शांति के साथ आध्यत्मिक शांति मिलती है. बाबा से मांगने की जरूरत नहीं, वे सबके मन की बात जानते है. उनके दर्शन से सब कुछ प्राप्त हो जाता है.

वीरेंद्र खटीक ने चर्चा के दौरान खुर्शीद की लिखी किताब और अल्वी के कहे शब्दों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. मंदिर में प्रवेश के लिए मंत्री ने 15 टिकिट भी लिए. जिसके लिए 1500 रुपए का भुगतान किया.

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर सड़क हादसा, खंडवा आ रही लग्जरी बस पलटी, एक की मौत, 20 घायल

देश के हित में निर्णय ले रही सरकार

मंत्री खटीक ने मध्य प्रदेश में सलमान खुर्शीद की किताब बैन को लेकर कहा कि जो भी देश के हित में है उसके लिए सरकार काम कर रही है. जो देश के हित में नहीं है, उस पर भी सरकार निर्णय ले रही है. सरकार को जो उचित लगेगा उसपर सरकार निर्णय लेगी. वहीं अल्वी द्वारा के कहे गए शब्दों पर कहा कि ये उनका काम है.

खटीक ने बताई बाबा महाकाल की महत्ता

वीरेंद्र खटीक चूंकि महाकाल दर्शन करने पहुंचे थे, तो उन्होंने सबसे ज्यादा समय महाकाल मंदिर पर चर्चा के लिए दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश के लोगों की उन्नति की भावना को लेकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. वो लोग सौभग्यशाली है जो हर रोज बाबा के दर्शन कर पाते है. हमें तो 2-3 साल में एक बार मौका मिलता है. मैं बचपन से देख रहा हूं. गर्भ गृह में जो बाबा की अलौकिक प्रतिमा हैं, वो बार-बार लोगों को आने के लिए आकर्षित करती है.

PM Modi Bhopal Visit: एमपी की धरती पर 17 बार आए पीएम, बेहद भव्य है मोदी का 18वां दौरा

सामान्य लोगों के लिए 250 और वीआईपी के लिए 100 रुपए शुल्क

बाबा महाकाल मंदिर में सामान्य दर्शनार्थी के लिए कोई शुक्ल नहीं है, लेकिन वे ऑनलाइन लॉट बुकिंग कर सीधा मंदिर में प्रवेश कर दर्शन कर सकते है, लेकिन लाइन से अलग किसी को दर्शन करना है, तो 250 की शीघ्र दर्शन रसीद या ऑनलाइन रसीद लेकर दर्शन हो सकते है. वहीं वीआईपी लोगों के लिए यह सुविधा 100 रुपए में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.