ETV Bharat / state

नशे में धुत्त कार सवार युवक ने पेट्रोल पंप पर फेंकी सिगरेट, पेट्रोल कर्मी ने किया विरोध तो कर दी पिटाई

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 9:41 AM IST

पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भराने पहुंचे कार सवार ने मारपीट कर दी.बताया जा रहा है कि, कार में 8 से 9 लोग बैठे थे. सभी नशे में धुत थे. एक युवक सिगरेट पीकर पंप के पास ही फेंक दिया. मनाही करने पर सभी ने मिलकर पेट्रोल कर्मी के साथ मारपीट कर दी.

Ujjain Petrol pump Marpeet Video
उज्जैन पेट्रोल पंप पर मारपीट

उज्जैन पेट्रोल पंप पर मारपीट

उज्जैन। जिले के नागदा में शराब के नशे में कुछ लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी. मारपीट का यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. घटना रात लगभग 2 बजे के आस पास की बताई जा रही है. कार में पेट्रोल डलवाने आरोपी एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने सिगरेट पीकर पंप पर फेंक दी. इस हरकत पर पेट्रोल पंप कर्मचारी ने आपत्ति जताई तो नशे में धुत्त कार सवार उस कर्मचारी पर टूट पड़े और जम कर उसकी धुनाई कर दी.

सभी युवक नशे में थे धुत: उज्जैन जिले से 50 किलोमीटर दूर नागदा में बुधवार रात 11 बजे करीब इंगोरिया रोड स्तिथ पेट्रोल पंप पर दिनेश साहनी, सूरज साहनी, कमलेश साहनी, सुनील चौधरी, आत्माराम मल्लाह जिनके साथ 3 और युवक नशे में पेट्रोल पंप पहुंचे थे. कार में पेट्रोल डलवाते वक्त एक ने जलती सिगरेट पंप पर ही फेंक दी. बड़ी घटना के डर से पेट्रोल कर्मी आशुतोष ने सबकी सुरक्षा को ध्यान में रख मना किया तो सबने मिलकर आशुतोष की पिटाई कर दी. मामले में पुलिस अब आरोपियों के विरुद्ध आशुतोष की रिपोर्ट पर धारा 498, 323, 294, 506 व अन्य में प्रकरण दर्ज कर तलाश में जुट गई है.

रायसेन में टोल टैक्स मांगने पर कार सवारों ने तोड़ा टोल कर्मी का हाथ, सतना में दबंगों ने की पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़

8 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज: नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा का कहना है कि, बदमाश पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल डलवाने पहुंचे थे. जहां जलती सिगरेट बदमाशो में से एक ने पेट्रोल पंप पर नशे में फेंक दी थी. इसका विरोध पेट्रोल पंपकर्मी ने किया था. उसी बात को लेकर बदमाश अकेले युवक पर टूट पड़े थे. कुल 8 बदमाशों को आरोपी बनाया गया है. इसमें 5 नामजद हैं और 3 अज्ञात. सभी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. मामला जांच में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.