ETV Bharat / state

Ujjain News: अजब प्रेम की गजब कहानी! दोनों पत्नियों की सहमति से पति का बंटवारा, युवक दोनों के साथ 15-15 दिन रहेगा

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 5:58 PM IST

उज्जैन जिले में घरेलू कलह का अजीब मामला सामने आया है. युवक ने पहली पत्नी से विवाद के बाद दूसरी शादी कर ली. दोनों पत्नियां ने न्याय पाने के लिए कोर्ट में गुहार लगाई. इस बीच महिला पुलिस थाने में तीनों को बैठकर काउंसलिंग की गई. आखिरकार इस बात पर सहमति बनी कि पति दोनों पत्नियों के साथ रहेगा. महीने में 15 एक पत्नी के साथ और अगले 15 दिन दूसरी पत्नी के साथ.

Husband divided with consent of two wife
दोनों पत्नियों की सहमति से पति का बंटवारा

दोनों पत्नियों की सहमति से पति का बंटवारा

उज्जैन। जिले की घट्टिया तहसील में रहने वाले पति-पत्नी की अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. युवक की 15 साल पहले बामोरा निवासी महिला से शादी हुई थी. इस दौरान उन्हें एक बच्चा भी हुआ. उसके बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा. इसके बाद पति-पत्नी तलाक के लिए कोर्ट पहुंच गए. वहीं इस बीच युवक ने दूसरी शादी कर ली. इसकी जानकारी जब युवक की पहली पत्नी को लगी तो वह घबराकर वापस अपने ससुराल पहुंच गई.यहां दोनों पत्नियों के बीच विवाद होने लगा.

परामर्श केंद्र पर काउंसलिंग : विवाद बढ़ने पर मामला महिला पुलिस थाने पहुंचा. यहां पर परामर्श केंद्र पर दोनों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया गया. इसके बाद लंबे परामर्श के बाद आपसी सहमति से फैसला हुआ कि युवक 15 -15 दिन दोनों पत्नियों के साथ रहेगा. बच्चों का भी पालन-पोषण का खर्च भी पति उठाएगा. महिला पुलिस थाने की जांच अधिकारी प्रियंका परिहार ने बताया कि इस मामले में पति दूसरी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता था. साथ ही पहली पत्नी से भी उसको लगाव है. इसके बाद तीनों को साथ बैठाकर बातचीत की गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

नसीहत देकर घर भेजा : पति और दोनों पत्नियों की आपसी सहमित के बाद काउंसलिंग के दौरान नसीहत दी गई कि आगे कोई विवाद नहीं होना चाहिए. इस दौरान पति ने कहा कि वह दोनों पत्नियों को नहीं छोड़ना चाहता. इस मामले में दोनों पत्नियां कोर्ट में अपने-अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रही थीं. कोर्ट में परामर्श केंद्र में हुए समझौते को पेश किया गया. जहां तय हुआ कि युवक बच्चों सहित दोनों पत्नियों के भरण पोषण की जिम्मेदारी लेगा. इस पर पति ने सहमति जताई. इसके बाद तीनों को घर भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.