ETV Bharat / state

Ujjain Political News: बीजेपी उम्मीदवार ने बंटवाए राशन और घड़ी! कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग से प्रत्याशी मोहन यादव की शिकायत

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 6:22 PM IST

MP Election 2023
मध्यप्रदेश चुनाव 2023

एमपी में अगले महीने होने वाले चुनावों को लेकर दोनों पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. दोनों अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. कांग्रेस और बीजेपी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इधर, एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी के प्रत्याशी के समर्थक उनकी फोटो लगी घड़ी बांटते नजर आ रहे हैं. वहीं, पूरे मामले कांग्रेस आग-बाबूला है. कांग्रेस प्रत्याशी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है.

उज्जैन में बीजेपी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

उज्जैन। मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में जुड़ गई है. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. अब प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, कई प्रत्याशी ऐसे हैं, जो वोटरों को अपने समर्थकों की तरफ से राशन और सामग्री गिफ्ट कर रहे हैं.

वहीं, उज्जैन दक्षिण से बीजेपी के प्रत्याशी डॉक्टर मोहन यादव के समर्थकों का एक वीडियो कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत सिंह ने वायरल किया है. इसमें उन्होंने बताया कि डॉ मोहन यादव की फोटो लगी घड़ियां मतदाताओं को दी जा रही है. राशन सामग्री बांटी जा रही है.

कांग्रेस ने जारी किया फोटो वीडियो: उज्जैन कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत सिंह ने फोटो वीडियो जारी कर आरोप लगाया है, "बीजेपी के उज्जैन दक्षिण से प्रत्याशी डॉक्टर मोहन यादव के समर्थक और पार्षद निर्मल कारण परमार के माध्यम से बात की. उन्होंने मांग करते हुए वार्ड क्रमांक 45 और वार्ड क्रमांक 53 में लोगों के घर घर जाकर राशन सामग्री बांटी जा रही है. साथ में डॉक्टर मोहन यादव की फोटो लगी घड़ी भी वोटरों को दी जा रही है. इसका फोटो वीडियो जारी कर अजीत सिंह में आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें...

बीजेपी ने शिक्षामंत्री को बनाया उम्मीदवार: उज्जैन दक्षिण से बीजेपी ने मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव को उम्मीदवार के रूप में प्रत्याशी बनाया है. डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा चुनाव प्रचार भी किया जा रहा है. वहीं, उनके समर्थक घर-घर जाकर राशन सामग्री और घड़ी वितरित कर रहे हैं. इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वहीं कांग्रेस पार्टी ने अब इसको लेकर चुनाव आयोग में आचार संहिता उलंघन की शिकायत दर्ज करने की बात कही है. उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस पार्टी से दावेदारी कर रहे. अजीत सिंह ने इस पूरे मामले में फोटो वीडियो जारी किया है और जल्दी ही इस पर मामले में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.