ETV Bharat / state

नए वर्ष पर महाकाल की भस्म आरती बुकिंग फुल, निराश न हों..आम श्रद्धालुओं के लिए ये है अलग व्यवस्था

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 2:31 PM IST

Mahakal Bhasma Aarti booking full : नए वर्ष पर महाकाल मंदिर में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग फुल है. आम श्रद्धालुओं को चलायमान भस्म आरती के तहत दर्शन सुविधा मिलेगी. मंदिर प्रशासन ने इसकी तैयारियां कर ली हैं. चलायमान भस्म आरती के दर्शन कर भक्त नए साल की शुरुआत कर सकते हैं.

Ujjain news Bhasma Aarti booking of Mahakal
नए वर्ष पर भगवान महाकाल की भस्म आरती बुकिंग फुल

नए वर्ष पर भगवान महाकाल की भस्म आरती बुकिंग फुल

उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में सबसे पहले हर त्यौहार की शुरुआत होती है. चाहे दीपावली हो, रक्षाबंधन हो, होली हो इसकी शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से की जाती है, लेकिन नए वर्ष पर भी श्रद्धालु अपने पूरे साल को अच्छे से बिताने के लिए भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आते हैं. पिछली बार 8 लाख के आसपास श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किए थे. लेकिन इस बार 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. वहीं महाकाल मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए कोई दिक्कत ना हो, इसको लेकर तैयारी की है. Mahakal Bhasma Aarti booking full

हर श्रद्धालु को दर्शन कराने का प्रयास : नए वर्ष पर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर पूरे साल 2024 में अच्छे से बीते, इसकी कामना के लिए श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेना चाहते हैं लेकिन 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक भस्म आरती ऑनलाइन बुकिंग पूरी तरीके से फुल हो चुकी है. अब आम श्रद्धालुओं के लिए महाकाल प्रबंधन समिति ने एक नई योजना तैयार की है, जिसमें श्रद्धालु चलते-चलते भगवान महाकाल के भस्म आरती के दौरान दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर तैयारी की जा रही है. Mahakal Bhasma Aarti booking full

ये खबरें भी पढ़ें...

आम श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था : उज्जैन महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि भस्मारती ऑनलाइन परमिशन नहीं मिलने से श्रद्धालुओं को निराश होने की जरूरत नहीं है. उन सभी श्रद्धालुओं को चलित भस्मआरती में फ्री प्रवेश मिलेगा. इसके लिए महाकाल मंदिर में 25 दिस से 5 जनवरी तक कार्तिक मंडपम को खाली रखकर चलित भस्म आरती की व्यवस्था की जाएगी, जिससे हजारों भक्त अलसुबह होने वाली भस्म आरती के दर्शन कर सकें. अभी कुल 1700 भक्त रोजाना नंदी हॉल, गणेश मंडपम् और कार्तिक मंडपम् में बैठकर भस्म आरती में शामिल होते हैं. जिसमें 400 भक्तों को ऑनलाइन दर्शन का लाभ मिलता है. इसके साथ ही नया साल बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर मनाना चाहते हैं तो महाकाल मंदिर की वेबसाइट पर https://shrimahakaleshwar.com/bhasmarti पर जा सकते हैं. Mahakal Bhasma Aarti booking full

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.