ETV Bharat / state

22 जनवरी को मध्य प्रदेश में बंद रहेंगी शराब दुकानें, CM मोहन यादव ने इस वजह से जारी किया फरमान

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 6:59 AM IST

Updated : Jan 15, 2024, 7:07 AM IST

MP Dry Day on January 22: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने जा रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को ड्राई डे रखने की घोषणा की है. पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

MP Dry Day on January 22
मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को ड्राई डे

उज्जैन। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में विराजित होंगे, इसको लेकर पूरे देश में तैयारियां तेज की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से मंदिर के अंदर प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. वहीं अलग-अलग राज्यों में सब सरकारें अपने-अपने तरीके से 22 जनवरी के लिए तैयारी में जुटी हुई हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने भी फैसला किया है कि 22 जनवरी को मध्य प्रदेश में ड्राई डे रहेगा. किसी भी प्रकार की मदिरा और शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

  • 22 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है। इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है।

    हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद… pic.twitter.com/XyvjLsqMjy

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

22 जनवरी को शराब दुकानें बंद

22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश रोमांचित है. इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने उज्जैन के रंग बावड़ी क्षेत्र में ऐलान करते हुए कहा कि ''22 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है. इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा. मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी

Also Read:

Mohan Yadav 31st Wedding Anniversary
मोहन यादव ने शादी की 31वीं वर्षगांठ पर किया पूजन

मोहन यादव ने शादी की 31वीं वर्षगांठ पर किया पूजन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को उज्जैन में कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए. सबसे पहले उन्होंने सुबह राहगीरी का शुभारंभ किया. इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्य पर चर्चा की और राम जनार्दन मंदिर पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया. वहीं, रेलवे के नए ट्रेनिंग सेंटर के लिए भूमिका कर नागदा में बीजेपी के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. मोहन यादव अपनी शादी की 31वीं वर्षगांठ पर श्री स्वामी नारायण आश्रम में श्री अतिरुद्र महायज्ञ पूजन में पत्नी सीमा यादव के साथ शामिल हुए. स्वामी आनन्द जीवन दास ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव का पुष्पमालाओं से स्वागत किया. Mohan Yadav 31st Wedding Anniversary

उज्जैन। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में विराजित होंगे, इसको लेकर पूरे देश में तैयारियां तेज की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से मंदिर के अंदर प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. वहीं अलग-अलग राज्यों में सब सरकारें अपने-अपने तरीके से 22 जनवरी के लिए तैयारी में जुटी हुई हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने भी फैसला किया है कि 22 जनवरी को मध्य प्रदेश में ड्राई डे रहेगा. किसी भी प्रकार की मदिरा और शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

  • 22 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है। इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है।

    हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद… pic.twitter.com/XyvjLsqMjy

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

22 जनवरी को शराब दुकानें बंद

22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश रोमांचित है. इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने उज्जैन के रंग बावड़ी क्षेत्र में ऐलान करते हुए कहा कि ''22 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है. इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा. मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी

Also Read:

Mohan Yadav 31st Wedding Anniversary
मोहन यादव ने शादी की 31वीं वर्षगांठ पर किया पूजन

मोहन यादव ने शादी की 31वीं वर्षगांठ पर किया पूजन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को उज्जैन में कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए. सबसे पहले उन्होंने सुबह राहगीरी का शुभारंभ किया. इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्य पर चर्चा की और राम जनार्दन मंदिर पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया. वहीं, रेलवे के नए ट्रेनिंग सेंटर के लिए भूमिका कर नागदा में बीजेपी के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. मोहन यादव अपनी शादी की 31वीं वर्षगांठ पर श्री स्वामी नारायण आश्रम में श्री अतिरुद्र महायज्ञ पूजन में पत्नी सीमा यादव के साथ शामिल हुए. स्वामी आनन्द जीवन दास ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव का पुष्पमालाओं से स्वागत किया. Mohan Yadav 31st Wedding Anniversary

Last Updated : Jan 15, 2024, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.