ETV Bharat / state

उज्जैन में गोली मारकर युवक की हत्या के मामला में आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश

author img

By

Published : May 7, 2023, 10:08 PM IST

उज्जैन में 4 मई को हुए दिनदहाड़े गोली कांड हत्याकांड में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.

Youth shot dead in Ujjain
युवक की हत्या के मामला में आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन में गोली मारकर युवक की हत्या के मामला में आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन। जिले के माधव नगर क्षेत्र के फ्रीगंज मार्केट में 4 मई को बदमाश राजू द्रोणावत की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस को दो दिन में एक आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता. पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र पिता कन्हियालाल सिसोदिया को इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे तलाब के पास धर दबोचा. आरोपी ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की और आरोपी सूखे तलाब में गिर गया. जिसको प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. दूसरा आरोपी जो फरार है उसका नाम जीतू गुर्जर. थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया जिसकी तलाश जारी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

उज्जैन में दिनदहाड़े गोली कांड: उज्जैन में 4 मई के दिन भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े गोली कांड हो गया था, जिसमें राजू द्रोणावत नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुंगी नगर में राजू अपने मित्र के साथ खड़े होकर बात कर रहा था. उसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आते हैं और पहली गोली राजू पर चलती है. राजू भागने का प्रयास करता है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश करता है. आरोपी जमीन पर गिरते ही उठता है और दूसरी गोली फिर राजू को मारकर बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया था. पुलिस से आरोपियों की तलाश कर रही थी. वहीं माधव नगर थाना के प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि "धर्मेंद्र का जो दूसरा साथी है उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा. अभी फिलहाल राजू को क्यों गोली मारी है. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. दूसरा आरोपी पकड़ने के बाद जल्द इस पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.