ETV Bharat / state

NIA Raids In Ujjain: उज्जैन में NIA की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में लिए 2 युवकों को छोड़ा, सिद्धू मूसेवाला केस में संदिग्ध भूमिका

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 10:49 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 12:35 PM IST

एनआईए टीम ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में रेड डाली है. वहीं उज्जैन में टीम ने कार्रवाई कर दो युवकों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है सिद्धू मूसेवाला हत्या केस में युवक की संदिग्ध भूमिका एनआईए को मिली है.

NIA Raids In Ujjain
एनआईए कार्रवाई

उज्जैन। एनआईए की टीम देशभर के 8 राज्यों में आज सुबह से छापेमारी कर रही है. टीम गैंगस्टर टेरर फंडिंग और आर्म्स सप्लायर से संबंधित मामलों में आठ राज्यों में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान टीम ने मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में भी कार्रवाई की. बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के दुर्गापुर कॉलोनी निवासी योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत नाम को दो युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. जहां एनआईए की टीम ने योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत को छोड़ दिया है. फिलहाल दोनों के मोबाइल फोन जब्त टीम ने अपने पास जब्त किया है.

NIA Action in MP: कार्रवाई को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, बोले- अभी कई लोगों पर होगी कर्रवाई

उज्जैन में एनआईए का छापा: उज्जैन के नागदा तहसील में NIA ने देर रात बड़ी कार्रवाई की. यहां एनआईए टीम ने बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के दुर्गापुर कॉलोनी निवासी योगेश भाटी नामक युवक के यहां छापा मारा. साथ ही टीम ने राजपाल चंद्रावत नाम के युवक के यहां भी कार्रवाई की. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है. योगेश के पास से क्या मिला है क्या नहीं इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है, लेकिन पता चला है की योगेश के घर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों ने फरारी काटी थी. इसी वजह से योगेश को उठाया गया है. कारवाई उज्जैन के नागदा थाना क्षेत्र के ग्राम रत्ना खेड़ी में होना भी बताया जा रहा है. हालांकि देश भर में 70 जगहों पर छापेमारी में उज्जैन से अब तक 1 ही व्यक्ति के पकड़ने की सूचना है.

MP: इंदौर और उज्जैन से 5 लोग हिरासत में, PFI प्रदेश अध्यक्ष सहित 5 लोगों को दिल्ली ले गई टीम, टेरर फंडिंग का मामला

उज्जैन में इससे पहले भी एनआईए की कार्रवाई: एनआईए ने कुछ महीने पहले उज्जैन में पीएफआई के सदस्यों को पकड़ा था. उनकी संदिग्धा के कारण एनआईए ने कार्रवाई की थी. जबकि इससे पहले एनआईए ने सिमी से जुड़े स्लीपर सेल के यहां भी कार्रवाई की है. उज्जैन में आए दिन एनआईए की कार्रवाई होती रहती है, क्योंकि उज्जैन सिमी का सबसे बड़ा गढ़ है. यहां सिमी के सरगना सफदर नागौरी आमिर जैसे लोगों के घर हैं.

Last Updated : Feb 21, 2023, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.