ETV Bharat / state

CM शिवराज बोले - यह भारत के सांस्कृतिक पुनरुत्थान का दौर है, 'महाकाल लोक' के उद्घाटन के दिन मंदिरों में पूजा-पाठ व भजन करें

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 10:08 AM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj in Ujjain) ने उज्जैन में बनाए गए महाकाल लोक (Mahakal Lok Ujjain) और वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर कहा कि यह भारत में सांस्कृतिक पुनरुत्थान का दौर है. धार्मिक स्थलों पर पुनर्विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. सीएम शिवराज ने लोगों से अपील की कि 11 अक्टूबर को महाकाल लोक के उद्घाटन से पहले सभी लोग शाम 5 बजे मंदिरों में पूजा-पाठ व भजन करें. इस दिन सभी लोग अपने घरों में दीपक जलाएं. ये ऐतिहासिक पल होंगे. (CM Shivraj in Ujjain) (Worship in temples on 11 october) (Opening Mahakal Lok 11 0ctober) (Period of cultural resurrection)

MP CM Shivraj on Mahakal corridor
उज्जैन महाकाल लोक के उद्घाटन की तैयारी

उज्जैन। उज्जैन में दशहरा पर्व पर महाकाल की सवारी में भाग लेते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि महाकाल की नई गलियारा परियोजना का सपना 2017 में देखा गया था और अब यह सपना साकार हो रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर परियोजना 'महाकाल लोक' के पहले चरण का उद्घाटन प्रस्तावित है. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पहले बाबा केदारनाथ धाम का पुनर्विकास किया गया. फिर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया गया और अब महाकाल महाराज के आशीर्वाद से श्री महाकाल लोक बनाया गया है. महाकाल लोक को महाकाल बाबा को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को शाम छह बजे उज्जैन आ रहे हैं. इसको लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह की लहर है.

MP CM Shivraj on Mahakal corridor
उज्जैन महाकाल लोक के उद्घाटन की तैयारी

शाम 5 बजे मंदिरों में पूजा-पाठ करें : सीएम शिवराज ने उद्घाटन मौके पर पर देशवासियों से उज्जैन आने की अपील की. उन्होंने कहा कि लेकिन इतने सारे लोग उज्जैन में रखने की क्षमता नहीं होगी. इसलिए मैं अपील करता हूं कि इस दिन शाम 5 बजे राम मंदिर या शिव मंदिर या किसी अन्य मंदिर में पूजा, कीर्तन और भजन करें. 11 अक्टूबर को घर-घर में दीपक जलाएं. इसके बाद शाम 6 बजे महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह से जुड़ें. उन्होंने कहा कि जब लोग गलियारे का दौरा करेंगे तो वे भगवान शिव की सारी 'लीला' देखेंगे.

856 करोड़ से बना है कॉरिडोर : बता दें कि पीएम मोदी उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों के अनुसार, 'महाकाल लोक' के विकास में एक मध्य मार्ग क्षेत्र, एक पार्क, कारों और बसों के लिए एक बहुमंजिला पार्किंग स्थल, सौर प्रकाश व्यवस्था, तीर्थयात्रियों के लिए एक सुविधा केंद्र, एक मेगा प्रवेश द्वार, पानी की पाइपलाइन और सीवर लाइन शामिल है.

  • जय महाकाल...

    भक्ति, श्रद्धा, आनंद से सराबोर उज्जैन में आज विजयादशमी के पावन अवसर पर निकली "श्री महाकाल की सवारी" की भव्यता और उत्साह बारिश से कई गुना बढ़ गई।

    चतुर्दिक जय महाकाल का गगनभेदी उद्घोष सुन ह्रदय अभिभूत है। श्री महाकाल जी हम सभी पर कृपा बनाए रखना। pic.twitter.com/YKvJXvUKPf

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गलियारे में दिखेगी शिव पुराण की गाथा : शिव तांडव श्लोकों को प्रदर्शित करने वाले 108 अलंकृत स्तंभों की स्थापना के साथ-साथ शिव पुराण से ली गई विभिन्न कहानियों को दर्शाने वाले 52 भित्ति चित्र के साथ एक प्रकाश और ध्वनि प्रणाली भी कॉरिडोर में विकसित की गई हैं. कई अन्य मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं. महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 'ज्योतिर्लिंगों' में से एक है और यहां सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है. हाल ही में पहली बार उज्जैन में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई.

MP CM Shivraj on Mahakal corridor
उज्जैन महाकाल लोक के उद्घाटन की तैयारी

Ujjain: महाकाल के अभिषेक के बाद रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, शमी के पेड़ का पूजन किया

यह अद्भुत पल हैं : सीएम शिवराज ने महाकाल की सवारी में भाग लेने के बाद कहा कि यह एक असाधारण क्षण है. चारों ओर प्रसन्नता है और उत्साह का वातावरण है. विजयादशमी पर लोगों को मेरी शुभकामनाएं, लेकिन यह विजयदशमी अलग है. महाकाल महाराज के आशीर्वाद से एक अद्भुत महाकाल लोक अवंतिका नगरी उज्जैन में बनाया गया है. सीएम शिवराज ने ट्वीट में बारिश में नंगे पैर चलते हुए एक वीडियो साझा किया और भगवान शिव की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'महाकाल की सवारी' की भव्यता और उत्साह बारिश के कारण कई गुना बढ़ गया है. (पीटीआई)

(CM Shivraj in Ujjain) (Worship in temples on 11 october) (Opening Mahakal Lok 11 0ctober) (Period of cultural resurrection)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.