Congress नेता जयराम रमेश बोले- PM मोदी की नीतियां देश तोड़ने वाली, राहुल गांधी की यात्रा ऐसा नहीं होने देगी

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 5:20 PM IST

PM Modi policies break country

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh said) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां आर्थिक विषमता, सामाजिक विद्वेष और राजनीतिक तानाशाही (PM Modi policies dictatorship) वाली हैं. ऐसी नीतियां भविष्य में देश को तोड़ देंगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat jodo Yatra) के पीछे एकमात्र उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ऐसा न हो सके. जयराम रमेश उज्जैन जिले के नज़रपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से यह सुनिश्चित होगा कि देश को बांटने वाली नीतियों को जनता नकार रही है.

उज्जैन। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 2020 में कांग्रेस छोड़ने के कारण के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने सिर्फ केंद्रीय मंत्री बनने और दिल्ली में 27, सफदरजंग रोड बंगला वापस पाने के लिए पार्टी छोड़ी. रमेश ने कहा कि यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी, जहां यह 5 दिन का ब्रेक लेगी. ब्रेक जरूरी है. क्योंकि यात्रा के साथ चलने वाले वाहनों और कंटेनरों को आगे की यात्रा के लिए मेंटेन करना होगा.

अलवर में होगी सार्वजनिक रैली : जयराम रमेश ने कहा कि यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने के बाद अलवर शहर में सार्वजनिक रैली आयोजित की जाएगी. इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि 15 महीने की छोटी सी अवधि में राज्य में उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने सहित विभिन्न वादों को पूरा करने की कोशिश की. भनोट ने कहा कि पार्टी का घोषणापत्र 2023 में ऐतिहासिक होगा, जब राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे.

Bharat Jodo Yatra स्वरा भास्कर, प्रमोद तिवारी और हरीश रावत ने मिलाई राहुल से कदमताल

रात्रि विश्राम उज्जैन -आगर के बीच झालारा गांव में : गुरुवार सुबह भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के बाद राहुल गांधी और उनके काफिले ने नज़रपुर गांव में विश्राम किया. इसके बाद घटिया बस स्टैंड से यात्रा फिर शुरू हुई. पार्टी सूत्रों ने बताया कि यात्रा जिले के झालारा गांव में रातभर रुकेगी. पार्टी द्वारा घोषित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने से पहले 12 दिनों के भीतर पैदल मार्च पश्चिमी मध्य प्रदेश के राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मालवा-निमाड़ क्षेत्र में 380 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. (पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.