ETV Bharat / state

भोपाल से बीजेपी की 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' शुरू, उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने रवाना किए रथ

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 10:23 PM IST

BJP Viksit Bharat Sankalp Yatra : लोकसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी जोर-शोर से जुटी है. इसी के तहत 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' निकाली जा रही हैं. शनिवार को भोपाल में इस यात्रा का शुभारंभ किया गया. इसी के साथ ही उज्जैन में डॉ. मोहन यादव ने इस यात्रा को शुरू किया. उज्जैन में कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रचार रथों को रवाना किया.

BJP Viksit Bharat Sankalp Yatra
'विकसित भारत संकल्प यात्रा' शुरू, सीएम मोहन यादव ने रवाना किए रथ

उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने रवाना किए रथ

उज्जैन/भोपाल। भोपाल में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का शुभारंभ शनिवार को हुआ. हर जिला स्तर पर कार्यक्रम हो रहे हैं. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे समागम हॉल में इस कार्यक्रम को शुरू किया गया. इस मौके कई विधायकों के अलावा महापौर, निगम अध्यक्ष, कलेक्टर समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. रविवार से ये यात्रा पूरे जिले में भ्रमण करेगी. इसके रथ गांव-गांव घूमेंगे. ये यात्राएं हर जिले की सभी पंचायतों में भ्रमण करेंगी. इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाएगा.

BJP Viksit Bharat Sankalp Yatra
बीजेपी की 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' शुरू

कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे : भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में दक्षिण-पश्चिम विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, कलेक्टर आशीष सिंह, एमआईसी मेंबर राजेश हिंगोरानी, मनोज राठौर, रविंद्र यती, आरके सिंह, जगदीश यादव, सुषमा बावीसा, छाया ठाकुर समेत पार्षद मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को बड़े परदे पर लाइव देखा. कार्यक्रम में लोगों को केंद्र सरकार की जनहतैषी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.

ALSO READ:

उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने शुरू की यात्रा : उधर, उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में वर्चुअली शामिल होकर अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया. यात्रा के साथ ही उज्जैन में सीएम मोहन यादव शहर में निकलने वाली 7 किमी स्वागत रैली में शामिल हुए. इस दौरान जगह-जगह गर्मजोशी से सीएम का स्वागत किया गया.

Last Updated : Dec 16, 2023, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.