ETV Bharat / state

उज्जैन में भाजपा पार्षद व पूर्व मंत्री पर चाकुओं से हमला, जाने क्यों हुआ अटैक

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 10:01 AM IST

श्रीमहाकाल की नगरी उज्जैन में भी बदमाश बेखौफ हो वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नया मामला तो और भी खतरनाक है. इसमें बदमाशों ने एक शादी समारोह से बाहर निकल रहे भाजपा पार्षद और पूर्व मंत्री के ऊपर ही चाकुओं से हमला बोल दिया. इस हमले में पूर्व मंत्री तो अपने गार्डों की वजह से बच गए लेकिन पार्षद के पेट में चाकू घोंप दिया गया. जिसके चलते उसे 6 टांके लगें हैं. इसके पहले कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर कार्तिक मेले में एक युवक से सीधे दिल में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी.(ujjain attacke on bjp councilor former minister)

ujjain attacke on bjp councilor former minister
उज्जैन में भाजपा पार्षद व पूर्व मंत्री पर चाकुओं से हमला

उज्जैन। कार्तिक मेले में एक बहन से छेड़छाड़ और उसके भाई की बदमाशों द्वारा चाकू घोंप कर हत्या की वारदात को 48 घंटे भी पूरे नहीं हुए कि शहर में एक और चाकूबाजी की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दे दिया. इस बार बदमाशों ने शहर के थाना जीवाजीगंज क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा वाटिका गार्डन में आयोजित एक विवाह समारोह के दौरान वारदात को अंजाम दिया है. गुरुवार देर रात उस वक्त विवाह समारोह में सनसनी फैल गई जब कुछ बदमाशों ने अचानक वार्ड 24 से भाजपा पार्षद सुशील श्रीवास पर और पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन पर हमला कर दिया. (ujjain attacke on bjp councilor former minister)

उज्जैन में भाजपा पार्षद व पूर्व मंत्री पर चाकुओं से हमला

पार्षद और पूर्व मंत्री सुरक्षितः मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों पर मौके पर मौजूद विद्यायक के गार्डों ने व अन्य कार्यकर्ताओं ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया.पार्षद को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद शहर के निजी अस्पताल में पार्षद को भर्ती किया गया है. हालांकि पार्षद की स्थिति सामान्य है, वही विधायक पारस जैन पूरी तरह सुरक्षित है. थाना प्रभारी गगन बादल ने कहा कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध केस पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है. सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है. (Councilor and former minister safe)

उज्जैन में कार्तिक मेले की भरी भीड़ में बदमाशों ने युवक के सीने में चाकू घोंपा, मौके पर ही हुई मौत

पार्षद के पेट में चाकू मारा, 6 टांके लगेः उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 24 के पार्षद सुशील श्रीवास और उज्जैन उत्तर से विधायक व पूर्व मंत्री पारस जैन शहर के खास चौक समीप कृष्णा वाटिका में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे थे. रात 10 बजे करीब दोनों कार्यकर्ताओं व साथियों के साथ गार्डन से बाहर की ओर लौटने लगे थे. वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही एंट्री गेट पर ही आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने अचानक उनपर हमला कर दिया. जिसमें भाजपा पार्षद सुशील श्रीवास को पेट में चाकू लगे और 6 टांके आए. स्थिति पर बमुश्किल मौके पर मौजूद विधायक के गार्ड व पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने काबू किया. इसके बाद विधायक को सुरक्षित कर पार्षद को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया. दरअसल विधायक और पार्षद की गाड़ी एंट्री गेट पर खड़ी थी और सामने से एक और गाड़ी आ रही थी. सम्भवतः सामने से आ रही गाड़ी का रास्ता रुकने की वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद बढ़ता इसके बाद उसने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. अब पुलिस बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य के आधार पर तलाश कर रही है. (Miscreants attacked with knives) (Councilor stabbed in stomach got 6 stitches)

घटना का CCTV फुटेज सामने आयाः सीसीटीवी फुटेज में विधायक व पूर्व मंत्री पारस जैन, वार्ड 24 से पार्षद सुशील श्रीवास सहित साथी कार्यकर्ता पार्टी के शादी समारोह से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. जहां अचानक उन पर बदमाश हमला कर देते हैं. वही बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश पार्षद की गाड़ी पर लात मारते हुए नजर आ रहा है. विवाद के बाद पार्षद व विधायक की गाड़ी एक साथ अस्पताल की ओर जाती नजर आ रही है. (CCTV footage of the incident surfaced)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.