उज्जैन। श्रावण के माह में बड़ी संख्या श्रद्धालु बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. सावन सोमवार का पहला दिन बहुत खास हो जाता है. सोमवार को बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर प्रजा का हाल जानने निकलते हैं. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने एक फरमान जारी किया है और फरमान में आदेश दिया है कि नगर निगम क्षेत्र के तमाम स्कूल राष्ट्रीय अवकाश वाले दिन रविवार को चालू रहेंगे और सोमवार को सवारी के कारण बंद. इस फरमान को सोच हर कोई दंग रह गया.
रविवार को खुलेंगे स्कूल: कलेक्टर ने अपने आदेश में किया कहा है कि उज्जैन श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण सोमवार अंतर्गत सवारी के मद्देनजर उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में दिनांक 10 जुलाई 2023, सोमवार का अवकाश घोषित किया जाता है. इसके एवज में दिनांक 09 जुलाई 2023, रविवार को उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में स्थित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित रहेगें.
Also Read |
बाबा महाकाल की सवारी: 10 जुलाई को भगवान महाकाल के सावन सोमवार का पहला दिन है और सावन सोमवार के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचेंगे क्योंकि भगवान महाकाल महाकाल मंदिर से निकलकर नगर में भ्रमण करने निकलते हैं और अपनी प्रजा का हाल जानते हैं. वहीं मां क्षिप्रा के तट पहुंचकर बाबा महाकाल की पालकी का पूजन अभिषेक होता है. इसके बाद दोबारा सवारी महाकाल मंदिर आती है. यहां सवारी का समापन हो जाता है. ऐसे में कलेक्टर ने फरमान जारी किया है कि महाकाल सवारी मार्ग पर आने वाली स्कूल बच्चों को देखते हुए यह फैसला लिया है कि सोमवार को स्कूल बंद रखे जाएंगे और रविवार को खुले रखे जाएंगे कलेक्टर का यह फैसला सुन हर कोई हैरान है.