ETV Bharat / state

कांग्रेस जीतती है तो EVM ठीक है, लेकन जब हारती है तो EVM पर सवाल खड़े करती है: वीरेंद्र खटीक

author img

By

Published : May 22, 2019, 4:01 PM IST

EVM को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा

बीजेपी प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र खटीक मतगणना से पहले भरी मतों से जीतने का दावा किया. इसके साथ ही EVM को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

टीकमगढ़। मतगणना से पहले बीजेपी प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र खटीक अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए. वीरेंद्र खटीक ने पिछले बार की तुलना में ज्यादा मतों से जीत हासिल करने का दावा किया है. इसके साथ ही 300 सीटें जीतकर केंद्र में एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने की बात कही है. ईटीवी भारत से खात बातचीत में वीरेंद्र खटीक ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है.

EVM को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा
वीरेंद्र खटीक ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी जीतती, तो फिर EVM मशीनें ठीक थी, लेकिन जब अब कांग्रेस चुनाव हार रही है, तो EVM मशीनों पर सवाल खड़े कर रही है. उन्होंने कहा कि EVM में गड़बड़ी नहीं है, बल्कि कांग्रेस जनादेश पचा नहीं पा रही है और हताश होकर EVM पर सवाल खड़े कर रही है. वहीं अपने द्वारा किेए कामों को लेकर उनका कहना है कि हमने ओरछा-शाहगढ़ से लेकर छत्तीसगढ़ तक राष्ट्रीय राज्यमार्ग से जोड़ा है.वीरेंद्र खटीक का कहना है कि मैंने टीकमगढ़ जिले में केंद्रीय विद्यालय खुलवाया है. उन्होंने कहा कि पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को भोपाल के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब लोगों को घर बैठे विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट बनने की सुविधा हो गई है. अपने द्वारा किए गए कामों को लेकर ही उनका दावा है वह पिछली बार से भी ज्यादा वोटों से जीतेंगे.
Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद के लिए खड़े मोदी सरकार के मंत्री वीरेंद्र खटिक का कहना रहा कि वह इस बार पिछले बार से ज्यादा मतों से जीत हासिल करेंगे और कोंग्रेस पार्टी हार के चलते evm मशीनों पर उठा रही सवाल

डॉक्टर वीरेंद्र खटिक ने etv भारत से स्पेसल बातचीत की 121


Body:121 / 01 डॉक्टर वीरेंद्र खटिक सांसद प्रत्याशी ओर केंद्रीय मंत्री वी जे पी टीकमगढ़


वाइस ओबर / टीकमगढ़ असरक्षित लोकसभा सीट 06 पर मतदान होने के बाद कल कड़ी सुरक्षा मतगड़ना होगी और उसी को लेकर आज डॉक्टर वीरेंद्र खटिक से स्पेसल बातचीत की गई 121 के द्वारा तो वीरेंद्र खटिक का कहना रहा कि इस बार वी जे पी कार्यकर्ताओ ओर पदाधिकारियो से आगे देश की जनता मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगे आई है और इस बार हम लोग 300 सीटे वी जे पी ओर 50 सीटे सहयोगी दलों की मिलाकर सरकार बनाने जा रहे है ! वही जब उनसे पूंछा गया की आप जीत के प्रति कितने आस्वस्त है तो वह बोले में पूर्णता जीत पर आश्वत हु ओर अच्छे मतों से जीतूंगा जब उनसे पानी बेरोजगारी ओर पलायन को लेकर सवाल किया तो वह बोले काम कैसे नही हुए हमने ओरछा शाहगढ़ से लेकर छतीसगढ़ तक रास्ट्रीय राज्यमार्ग से जोड़ा है और जल्द ही उसका काम पूरा होगा और उन्होंने कहा कि मैने टीकमगढ़ जिले में केंद्रीय विद्यायल खुलवाया ओर पासपोर्ट कार्यालय पहिले लोगो को पासपोर्ट बनबाने भोपाल के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब लोगो को घर बैठे विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट बनबाने की सुबिधा हो गई है वही उन्होंने कहा कि मैने बुन्देलखण्ड में रेल सेवायो का विस्तार करवाया और 3 ट्रेन दी गई है जिससे लोगो को रोजगार के भी नए अबसर पैदा हुए है


Conclusion:टीकमगढ़ etv भारत से बातचीत करते हुये खटिक बोले कि जो काम कोंग्रेस 55 साल में नही कर सकी वह काम मोदी सरकार ने 5 साल में कर दिखाये ओर विकाश किया वही उन्होंने कहा कि जल्द ही केन बेताव परियोजना का भी विस्तार होगा जिससे किसानों को फसलों के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा और लोगो पीने के लिए पानी के लिए समूह पेयजल योजना चालू की जाबेगी जिससे सेकड़ो गावो के लाखों लोगों को घर घर पीने को पानी मिलेगा वही उन्होंने प्रॉमिस किया कि वह इस बार चुनाव जीतने के वाद बुन्देलखण्ड से दिल्ली के लिए भी रेल सेवा का विस्तार करवाएंगे जिससे लोगो को देश की राजधानी आने जाने में दिक्कत न हो और उन्होंने पानी की समस्या को लेकर कहा कि हम लोग जल्द ही नदियों को आपस मे जोड़ने का प्लान किया जा रहा है जिससे पानी की समस्या हमेसा के लिए खत्म होगी वही उन्होंने कोंग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि कोंग्रेस पार्टी जीतती तो फिर evm मशीनें ठीक थी लेकिन जब अब कोंग्रेस अब चुनाव हार रही है तो यह लोग evm मशीनों पर सवाल खड़े कर रहे है कि evm में गड़बड़ी हुई है यह जनता के जनादेश को पचा नही पारहै है और हतास होकर evm पर तमाम् सवाल खड़े कर रहे है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.