ETV Bharat / state

'प्रफुल्लित' नर्स मरीजों को सिखा रही कोरोना को हराने का फॉर्मूला

author img

By

Published : May 13, 2021, 10:09 AM IST

Updated : May 13, 2021, 10:17 AM IST

Nurse cheerful peter
नर्स प्रफुल्लित पीटर

एक फेफड़े के दम पर नर्स प्रफुल्लित पीटर, कोविड वार्ड में सेवाएं देकर मरीजों की जान बचा रहीं है.

टीकमगढ़। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए एक ओर दुनियाभर में संघर्ष चल रहा है. तो वहीं संक्रमण के कारण फेफड़े खराब होने से लाखों लोग जान गंवा चुके हैं. एक फेफड़े के दम पर नर्स प्रफुल्लित पीटर, कोविड वार्ड में सेवाएं देकर मरीजों की जान बचा रहीं हैं. जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स प्रफुल्लित पीटर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों का हौसला अफजाई करते हुये सबको प्रोत्साहित करती हैं और वे खुद इस काम से खुश रहती हैं. हालांकि कुछ दिन पहले उनकी बुआ और सास का कोविड के चलते निधन हो गया था. जिनकी सेवा करते हुए वह खुद संक्रमित हो गई थी. जबकि प्रफुल्लित पीटर कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुकी हैं. इसलिए स्वस्थ है और इस समय होम आइसोलेट हैं. संक्रमण के बाद भी प्रफुल्लित पीटर का हौसला टूटा नहीं है. वह कहती है कि जल्द ही स्वस्थ होकर मरीजों की देखरेख करेगी.

नर्स प्रफुल्लित पीटर
Nurse cheerful peter
नर्स प्रफुल्लित पीटर

टीकमगढ़ जिले में 39 साल की नर्स प्रफुल्लित पीटर एक फेफड़े के दम पर मरीजों की जान बचाने में जुटी हैं. वह पिछले एक साल से कोविड वार्ड में लगातार ड्यूटी कर रही हैं. शादी के बाद प्रफुल्लित को पता चला उनका एक बाई ओर का फेफड़ा नहीं है. फिर भी वह डरी नहीं. उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं तोड़ी. प्रफुल्लित पीटर का ऑक्सीजन सेचुरेशन आम लोगों की तरह ही 99-98 के बीच रहता है. नर्स प्रफुल्लित कहती है कि कोविड संक्रमण में एक फेफड़े को मजबूत रखने के लिए वह हर दिन प्राणायाम करती हैं. बैलूम फुलाती हैं. हालांकि उनका कहना है कि कुछ दिन पहले उनकी बुआ सास का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था. जिनकी सेवा करते हुए वह कुछ संक्रमित तो हुईं, लेकिन वे स्वस्थ हैं. प्रफुल्लित पीटर कहती हैं कि जब पहली बार वह कोविड वार्ड में पहुंची, तो थोड़ा डरी लेकिन पीपीई किट और डबल मास्क लगाकर अब मरीजों के बीच जाती हैं और उनको दवा देकर प्रोत्साहित भी करती हैं.

Nurse cheerful peter
नर्स प्रफुल्लित पीटर

नकली रेमडेसिविर केस : सूरत से लाकर MP में खपाए 1200 इंजेक्शन, बड़ी कंपनी बनाने की थी तैयारी

नर्स प्रफुल्लित ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया अक्सर कोविड वार्ड के अंदर जब कोई गंभीर मरीज आता है तो उसका हौसला बढ़ाने के लिए उसके पास जाकर बात करती है और उस मरीज को बताती हैं कि "आपको सिर्फ संक्रमण है हौसला रखो जल्द ही ठीक होकर घर चले जाओंगे. मैं तो आप लोगों के बीच पहले से ही एक फेफड़े के सहारे हूं, फिर भी आप सबकी देखभाल कर रहीं हूं".

Nurse cheerful peter
नर्स प्रफुल्लित पीटर

अपने स्वास्थ्य को देखते हुए नर्स प्रफुल्लित पीटर की रोज की दिनचर्या सुबह 5:30 बजे से शुरू होती है. वह कहती है रोजाना सुबह से जल्दी उठकर नित्यक्रियाओं से फ्री होकर प्राणायाम करती हैं. कोरोना मरीजों के लिये नर्स प्रफुल्लित पीटर कहना है कि वह आप अंदर से खुश रहे. ज्यादा इससे डरिये नहीं, आपस में दूरियां बनाये सेनेटाइज रखिये और मास्क हमेशा लगाकर रखिये. कोरोना कोई ऐसी बड़ी बीमारी नहीं है जिसे जीता नहीं जा सकता है. गर्व है ऐसी नर्स पर जो खुद रिस्क में रहते हुए भी अच्छी सोच के साथ लोगों को प्रोत्साहित कर रही है.

Nurse cheerful peter
नर्स प्रफुल्लित पीटर
Last Updated :May 13, 2021, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.