ETV Bharat / state

सांसद वीरेंद्र खटीक ने घायल लड़कियों को समय पर पहुंचाया अस्पताल

author img

By

Published : Nov 14, 2019, 7:43 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 7:57 PM IST

टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र खटीक

बीजेपी सांसद वीरेंद्र खटीक ने एक बार फिर अपनी सादगी का परिचय दिया. सांसद ने सड़क दुर्घटना में घायल दो लड़कियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज करवाया.

टीकमगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद वीरेंद्र खटीक अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. जिसका एक बार फिर उन्होंने परिचय दिया. जिस वक्त सांसद अपने निवास पर लोगों के साथ बैठे थे, उसी वक्त वहां दो लड़कियां स्कूटी से गिर गईं. दोनों घटना में बुरी तरह से घायल हो गई. सांसद ने जैसे दोनों को घायल अवस्था में देखा वैसे ही तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे और उनका इलाज कराया.

बीजेपी सांसद ने घायल लड़कियों को पहुंचाया अस्पताल

टीकमगढ़ की रहने वाली रेशमा और रूबी नाम की दो लड़कियां कोचिंग जा रहीं थीं. सांसद के निवास के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गईं. घटना के बाद सांसद ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज करवाया.

सांसद खटीक ने कहा कि जनसेवा करना ही एक जनप्रतिनिधि का काम होता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति आपको दिखता है तो आप सबसे पहले उसे अस्पताल पहुंचाने का काम करें. इसके लिए किसी को डरने की जरुरत नहीं है, क्योंकि जान बचाना एक बड़ा काम होता है.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ लोकसभा सीट के सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटिक जी ने दरियादिली दिखाकर जीता लोगो का दिल घायल लड़कियों को अस्पताल लेकर पहुंचे सांसद जी ओर खुद करवाया उपचार


Body:वाईट /01 डॉक्टर वीरेंद्र खटीक सांसद टीकमगढ़ लोकसभा सीट


वाइस ओबर / टीकमगढ लोकसभा सीट के लोकप्रिय ओर जनता के सेवक सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटिक ने आज की एक अनोखी पहल कर लोगो का जहा पर दिल जीत वही जिंदगी और मौत से सँघर्ष कर रही 2 लड़कियों का उपचार करवाकर उनकी जान बचाई गई और आज टीकमगढ सासंद ने सिद्ग कर दिया कि बाकाई जनप्रतिनिधि जनता का सेवक होना चाहिए जो लोगो के दुख में काम आए और टीकमगढ संसद ने यह साफ कर दिया कि वह एक जनसेवक है !इनके अंदर सम्बेदन शीलता कूट कूट कर भरी हुई है !तभी तो आज उन्होंने 2 लड़कियों की जान बचाई उनको समय से उपचार दिलवाकर ओर तो ओर सांसद जी खुद दोनों लड़कियों को गाड़ी में लेजाकर अस्पताल पहुँचे ओर खुद अपने सामने रोती हुई बच्चियों को सहलाते हुए उपचार करवाया और जिसमें घायल बच्चियो की पट्टी करवाई ओर एक्सरे करवाया ओर डॉक्टर को दिखाकर उपचार करवाया आज सांसद जी ने बाकाई मानवता का परिचय दिया जहां आज पूरा मध्यप्रदेश बाल दिवस मना रहा था लेकिन टीकमगढ सांसद ने आज कोचिंग जा रही 2 बच्चियों की जान बचाकर बालदिवस मनाया गया


Conclusion:टीकमगढ शहर की रहने बाली रेशमा ओर रूबी दोनों सहेली है !जो अपनी स्कूटी से कोचिंग पड़ने जा रही थी तभी सामने से आरही एक तेज रफ्तार वाइक ने इन दोनों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे यह दोनों सड़क पर बुरी तरह गिरकर घायल होगई ओर चीखपुकार मच गई यह दुर्घटना सांसद जी के बंगले के सामने हुई तो जैसे ही सांसद जी को पता पड़ा तो यह अपना काम छोड़कर सीधे इन दोनों लड़कियों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और वहां पर उनका उपचार करवाया गया आज सासंद की इस दरिया दिली की सभी ने तारीफ की वही सांसद जी का कहना रहा कि लोगो को मदद करनी चाहिए यदि कोई भी दुर्घटना में घायल होता है !तो सबसे पहिले हमे उसकी जान बचाना चाहिए अस्पताल लेजाकर पुलिस से नही डरना चाहिए यदि आपने किसी की जान बचाली अस्पताल पहुंचाकर कर तो यह बड़ा पुण्य का काम होता है!
Last Updated :Nov 14, 2019, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.