ETV Bharat / state

रक्षाबंधन के त्योहार पर गुलजार हुए बाजार, तरह- तरह की राखियों ने बढ़ाई रौनक

author img

By

Published : Aug 14, 2019, 3:34 PM IST

market buzzed for rakshabandhan in tikamgarh

रक्षाबंधन को लेकर शहर के सभी बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं. रंग बिरंगी रखियों के साथ- साथ तरह- तरह की मिठाइयां बाजार की रौनक बढ़ा रही हैं.

टीकमगढ़। भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर शहर के सभी बाजार गुलजार हो गए हैं. रंग बिरंगी राखियों से पूरे बाजार में एक अलग ही तरह की रौनक दिखाई दे रही है. सुबह से ही बहने अपने भाइयों के लिए आकर्षक राखियां खरीदने में जुटी गई हैं.

रक्षाबंधन के त्योहार पर गुलजार हुए बाजार
बाजारों की रौनक काफी आकर्षक दिखाई दे रही है. छोटा भीम और लाइट बाली राखियां बच्चों की ज्यादा पसंद आ रही हैं. वही महिलाएं और लड़कियां फैंशी स्टोन की राखियां पसंद कर रही है. बाजार में 5 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की राखियां है, और उनकी बिक्री भी जोरों से चल रही है.रक्षाबंधन के चलते बाजारों में काफी भीड़ दिखाई दे रही है. रखियों के साथ-साथ ढ़ेरों तरह की मिठाइयों की बाजार की रौनक बढ़ा रही हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार काफी मंदा है. पिछले सालों में जिस हिसाब से राखी का बाजार रहता था, इस बार वैसा नही चल रहा.
Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में रक्षाबंधन को लेकर सभी बाजार गुलजार बने हुए है रंग बिरंगी रखियो को लेकर ओर वहिने अपने भाइयों को आर्कषक राखियां खरीदने में जुटी


Body:वाईट /01प्रणव सिंधी राखी दुकानदार टीकमगढ़

वाईट /02 प्रभा देवी अपने भाई को राखी खरीदत्ते हुए


वाइस ओबर / भाई बहिन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर टीकमगढ़ के सभी बाजार गुलजार हो रहे है रंग बिरंगी राखियों को लेकर पूरा बाजार में एक अलग ही प्रकार की रौनक दिखाई देरहि है !और पूरे बाजार राखियों से पटे पड़े हुए है! और सुबह से ही वहिने अपने अपने भाइयों के लिए आकर्षक राखियां खरिदने में जुटी हुई है !तकरिवान एक हफ्ते से बाजारों की रौनक काफी आकर्षक दिखाई दे रही है !इस बार राखियां अलग ही ढ़ंग से लोग पसंद करने में जुटे है जिसमे छोटा भीम ,ओर लाइट बाली राखियां बच्चो की ज्यादा पसंद चल रही है /जिस कारण यह राखियां भी बाजार में खूब बिक रही है !वही महिलाये अपने भाइयों को इस बार फेंशी राखियां ओर स्टोन की राखियां ज्यादा पसंद कर रही है जिससे बाजारों में इनकी ज्यादा डिमांड चल रही है यह राखियां 5 रुपया से लेकर 100 तक कीमत की बाजार में है और उनकी बिक्री भी काफी जोरो से चल रही है और बाजारों में काफी रोनक है रखियो को लेकर


Conclusion:टीकमगढ़ कल रक्षाबन्धन के चलते बाजारों में काफी रस दिखाई दे रहा है रंग बिरंगी रखियो के साथ साथ मिठाईयों से भी बाजार की मीठी मीठी गंध से बाजार लबरेज हो रहे है !लेकिन दुकानदारों का कहना रहा कि इस बार बाजार काफी मंदा है जिससे जिस हिसाव से राखी बाजार चलना चाहिए बह नही चल रहा है वही वहिने भी पुरे उत्साह के साथ रखियो की खरीदारी में जुटी हुई है कल रक्षाबन्धन के चलते
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.