टीकमगढ़ में बीजेपी की अंतर्कलह आई सामने, आपदा प्रबंधन की बैठक में एक दूसरे से उलझे बीजेपी नेता

author img

By

Published : May 28, 2021, 8:56 PM IST

टीकमगढ़ में बीजेपी की अंतर्कलह आई सामने

टीकमगढ़ में आपदा प्रबंधन की बैठक में हंगामा हो गया. बीजेपी विधायक राकेश गिरी और बीजेपी सांसद वीरेंद्र खटीक सरकारी कर्मचारियों के काम करने पर कम और नेतागिरी करने पर ज्यादा ध्यान देने की बात को लेकर उलझ गए.जिसके बाद नाराज सांसद वीरेन्द्र कुमार खटीक, खरगापुर विधायक राहुल सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना बैठक छोड़कर चले गए.

टीकमगढ़। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में टीकमगढ़ के कोरोना प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ की उपस्तिथि में हो रही आपदा प्रबंधन की बैठक में हंगामा हो गया. हंगामा इतना बड़ा की सांसद वीरेन्द्र खटीक, खरगापुर विधायक राहुल सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना बैठक छोड़कर चले गए. बैठक के दौरान हुए हंगामा के बाद जब सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष जाने लगे तो कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन ये तीनों इतने विफर चुके थे कि उन्होंने कलेक्टर की बात नहीं सुनी और वहां से अपने वाहन में बैठकर चले गए.

आपदा प्रबंधन की बैठक में एक दूसरे से उलझे बीजेपी नेता


ये है पूरा मामला

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हो रही आपदा प्रबंधन की बैठक में आज उस समय तीखी नोकझोंक और हंगामा हो गया, जब भाजपा विधायक राकेश गिरी और भाजपा सांसद वीरेन्द्र खटीक की चर्चा सरकारी कर्मचारियों के काम करने पर कम और नेतागिरी करने पर ज्यादा ध्यान देने की बात हुई. इसके बाद सांसद ने इस बात की नाराजगी जताई और विधायक राकेश गिरि की बात झुठलाने की कोशिश की. इस बात पर विधायक नाराज हो गए. फिर क्या था विवाद बड़ा और विधायक राकेश गिरी ने कहा कि जिस विधायक की मुख्यमंत्री तारीफ करते हैं. आप सभी मिलकर उस विधायक को कटघरे में खड़ा करते हैं. जबकि मैं अपनी विधानसभा में विकास की गंगा वहा रहा हूं. फिर क्या था सांसद खड़े हो गए और बैठक से जाने की बात बोले. विधायक राकेश गिरी को ये बात नागवार लगी और उन्होंने भी पार्टी से इस्तीफे जैसे शब्द को इस्तेमाल कर दिया. इस बात को भाजपा जिला महामंत्री अभिषेक खरे रानू ने मोबाइल में कैद करने की कोशिश की, जिस पर विधायक की नजर पड़ी और फिर और हंगामा हुआ. इसे देख थोड़ी देर बैठक को स्थगित करना पड़ा. हंगामा देख सांसद वीरेन्द्र कुमार खटीक, खरगापुर विधायक राहुल सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना नाराज होते हुए बैठक से बाहर निकल आए. इसे देख मंत्री सुरेश धाकड़ और कलेक्टर ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन सांसद वीरेंद्र खटीक, विधायक राहुल सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने उनकी एक न सुनी और बैठक छोड़कर चले गए.

माननीय के जाने के बाद कोरोना को लेकर आयोजित बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें विधायक राकेश गिरी, विधायक हरिशंकर खटीक और अधिकारी मौजूद रहे.फिलहाल अब इस पूरे मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन इस घटनाक्रम ने भाजपा की अंतर्कलह सामने ला दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.