ETV Bharat / state

MP की राज्यमंत्री राधा सिंह की फिसली जुबान, खुद को बताया सीएम और पीएम

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 6:03 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 6:28 PM IST

Radha Singh Tongue Slipped
राज्यमंत्री राधा सिंह की फिसली जु

Radha Singh Tongue Slipped: मोहन सरकार में राज्यमंत्री राधा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो मंच को संबोधित करते हुए राधा सिंह की जुबान फिसल गई.

राज्यमंत्री राधा सिंह की फिसली जुबान

सिंगरौली। मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद और मोहन यादव कैबिनेट विस्तार होने के बाद मंत्रियों का उनके क्षेत्र में लगातार स्वागत कार्यक्रम और प्रवास कार्यक्रम चल रहा है. इसी क्रम में एमपी के सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा से विधायक बनी राधा सिंह को पार्टी ने राज्यमंत्री बनाया. राज्यमंत्री बनने के बाद राधा सिंह अपने गृह क्षेत्र एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची. जहां मंच से संबोधन के दौरान राज्यमंत्री राधा सिंह की जुबान फिसल गई.

राज्यमंत्री राधा सिंह की फिसली जुबान: दरअसल, मोहन कैबिनेट का गठन होने के बाद राज्यमंत्री राधा सिंह शनिवार को अपने गृह क्षेत्र सिंगरौली के चितरंगी पहुंची. यहां मंत्री राधा सिंह के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में राधा सिंह मंच से संबोधन देते हुए बीजेपी सरकार की तारीफ कर रहीं थी. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई. राज्यमंत्री राधा सिंह ने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़ी आदिवासी महिला को पार्टी ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बना दिया. इसके तुरंत बाद उन्होंने पार्टी का धन्यवाद भी कह डाला. यानि की राधा सिंह अपना ही पद भूल गईं और राज्यमंत्री की जगह उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कह दिया.

यहां पढ़ें...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो: दरअसल, सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा से पहली बार चुनाव लड़कर जीतने वाली आदिवासी महिला व पूर्व मंत्री जगन्नाथ सिंह की पुत्रवधु राधा सिंह को मुख्यमंत्री मोहन यादव कैबिनेट में राज्यमंत्री बनाया गया. राधा सिंह के राज्यमंत्री बनने के बाद सिंगरौरी जिले में कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई. यहां तक कि राधा सिंह के आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत भी किया. हालांकि राज्यमंत्री राधा सिंह द्वारा खुद को मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बताने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Last Updated :Dec 30, 2023, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.