ETV Bharat / state

सिंगरौलीः डेढ़ दशक से फरार 6 बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 2:40 AM IST

सिंगरौली जिले में बढ़ते अवैध कारोबार पर लगाम लगाने एवं फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए 'अभियान ऑपरेशन शिकंजा' के तहत कोतवाली पुलिस ने करीब डेढ़ दशक से फरार चल रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Kotwali police arrested absconding miscreants
फरार बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली। जिले में बढ़ते अवैध कारोबार पर लगाम लगाने एवं फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए 'अभियान ऑपरेशन शिकंजा' के तहत कोतवाली पुलिस ने करीब डेढ़ दशक से फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो इनामी वारंटी सहित 4 को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है. बता दे कि, पुलिस को इन आरोपियों की लंबे समय से तलाश थी.

Kotwali police arrested absconding miscreants
फरार बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, सिंगरौली जिले के एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर थाना प्रभारी अरुण पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर 'अभियान ऑपरेशन शिकंजा' चलाकर कई आरोपियों को पकड़ा है. जिसमें राजेश कुमार, राजू बंसल उर्फ शिवा, उमर मोहम्मद समेत 6 बदमाशों को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार थाना बैढ़न में स्थाई वारंटी ग्राम पहाड़ी थाना अमिलिया जिला सीधी निवासी आरोपी राजू बंसल पिछले 10 वर्ष से चोरी मामले में फरार चल रहा था. जिसे ग्राम पहाड़ी से गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही स्थायी वारंटी सुरेश कुमार साकेत बरीगंवा जिला सीधी निवासी और मौहरिया थाना सीधी निवासी राजेश कुमार साकेत दोनों पिछले 17 वर्षों से फरार चल रहे थे. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर मुकेश झारिया, प्रधान आरक्षक अरविंद द्विवेदी ने मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.