ETV Bharat / state

31 जुलाई तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल, धर्म गुरुओं के साथ बैठक में कलेक्टर ने लिया फैसला

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 9:55 AM IST

All religious places in Singrauli will remain closed till 31 July
31 जुलाई तक बंद रहेंगे जिले के सभी धार्मिक स्थल

कलेक्टर राजीव रंजन मीणा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में विभिन्न समुदाय के धर्म गुरुओं के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की, जिसमें सभी धार्मिक स्थलों को 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.

सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीणा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में विभिन्न समुदाय के धर्म गुरुओं के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक हुई. बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर मीणा ने धर्म गुरुओं का स्वागत करते हुए कहा कि, 'पूर्व बैठकों में आप सबकी सहमति से जो निर्णय लिया गया था, वो पूर्ण हो गया. अब आगे भी आप सबकी सहमति से धार्मिक संस्थाओं को प्रारंभ करने से संबंधित निर्णय लिया जाना है. अभी वर्तमान में बरसात के मौसम में जिस तरह से कोरोना संक्रमण की बीमारी बढ़ने की आशंका बन रही है, उसको ध्यान में रखते हुए आगे भी निर्णय लिया जाना है'.

बैठक में उपस्थित सभी समुदाय के धर्म गुरुओं की सहमति के पश्चात सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि, 'जुलाई माह तक धार्मिक स्थल बंद रखना उचित होगा. कलेक्टर ने आगे कहा कि, जिले में स्थापित किए गए सभी बार्डर पर बाहर से आने- जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराने के पश्चात ही होम क्वारंटाइन कराया जा रहा है. जिले में कोरोना के 4 पॉजिटिव केस हैं.

कलेक्टर ने कहा कि, 'पूर्व की भांति हम सबको मिलकर इस महामारी से लड़ना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने जिले को कोरोना मुक्त करना है. बिना काम के कोई बाहर न निकले. यदि निकलते भी हैं, तो मास्क पहनकर निकलें'. उन्होंने कहा कि, 'इस बीमारी के बारे में मैं बहुत नजदीक से देखा हूं, इसके पहले मैं उज्जैन में कार्यरत था, वहां की स्थितियां देखने के बाद ऐसा महसूस किया कि, यह बीमारी कब किसे हो जाय कहा नहीं जा सकता है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.