ग्रामीणों के बीच पहुंचे 'यमराज', बोले 'वैक्सीन लगवाने से नहीं आऊंगा घर'

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 8:43 PM IST

Yamraj made villagers aware of corona vaccine

सीधी के कुसमी क्षेत्र में लोगों के बीच कोरोना महामारी के प्रति जागरुकता के लिए धौहनी विधायक कुंवर टेकाम सिंह, कलेक्टर और एसपी ने लोगों को टीका लगवाने और गाइडलाइन के बारे में जागरुक किया.

सीधी। जिले के कुसमी वनांचल के सुदूर इलाके भुईमाड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीण जनों को कोविड -19 वैक्सीन लगवाने के लिए न सिर्फ जागरूक किया बल्कि टीका से होने वाले फायदे भी गिनाए. धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने ग्रामीणों को जागरुक किया.

विधायक टेकाम ने टीका से होने वाले लाभ को उदहारण देते हुए बताया कि कई वर्ष पहले गांव -गांव तक चेचक, खसरा जैसी भयंकर महामारी फैली थी. जिसमें लाखों करोड़ों लोगों की मौत हो गई. जिसका टीका बनने में 17 साल लगे जिसके बाद गांवों में चेचक और खसरा का टीका लगाने के लिए जब गोदिया लोग गाँव मे आते थे, तब लोग भाग जाते थे .लेकिन धीरे धीरे लोग समझदार हुए और टीका लगवाया और चेचक खसरा जैसी बीमारियों से बचे आज वही टीका जब बच्चा पैदा होता है. तभी खसरा, चेचक, पोलियो सहित कुल 6 टीके लगाए जाते हैं इसी तरह चेचक, खसरा की तरह कोरोना भी महामारी है जिसके बचाव केवल टीका और मास्क ही है.

कलेक्टर एसपी ने किया ग्रामीणों को जागरुक

वहीं सीधी कलेक्टर रवींद्र चौधरी ने कोविड-19 वैक्सीन टीका लगवाने ग्रामीण जनो से हुए कहा कि अप्रैल मई महीने में जिले में कोरोना तेज गति से फैला था उनमें जितने भी लोग कोरोना से बीमार थे और ICU में भर्ती थे कुछ लोगों की मौतें हुई वो वही लोग थे जिनका कोई टीका नही लगा था जिनको 1 टीका लगा था. वहीं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने टीकाकरण कराने के लिए अपील करते हुए कहा कि यह क्षेत्र जिले का दूरस्थ इलाका है आप लोगों ने दिखाया है कि टीकाकरण के माध्यम से जीत कैसे हासिल हो पाती है तीसरी लहर आने से पहले कोरोना का टीका लगालें जनहित में जो बीड़ा उठाया है उत्साह देखा गया कुसमी अंचल में बहुत अच्छा काम किया है टीके से कोई दिक्कत नही होती भुईमाण क्षेत्र मिशाल कायम करे तीसरी लहर आने से पहले अपने आपको सुरक्षित करें.

यमराज बन लोगों को प्लाजमा डोनेट करने के लिए जागरुक कर रहा पुलिसकर्मी

यमराज ने किया ग्रामीणों को जागरूक

कुसमी एसडीएम आर.के सिन्हा सीईओ एस एन द्विवेदी और तहसीलदार संजय मसराम के निर्देश पर जागरूकता अभियान के लिए यमराज कलाकार ने ग्रामीणों के घर पहुंकर लोगों को जागरूक किया, यमराज ने ग्रामीणों को फूल देकर यह बात समझाई कि यदि आप टीका नहीं लगवाएंगे तो आपके घर मैं नहीं आऊंगा और आप हर बीमारी से सुरक्षित रहेंगें, इसलिए टीका अवश्य लगवाए.

कार्यकर्ताओं ने गीत गाकर किया जागरूक

महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुसुईया वाजपेई के नेतृत्व पर आंगनवाड़ी सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने भुइमाड मार्केट में गीत गाकर ग्रामीणों को जागरूक किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.