ETV Bharat / state

'लापरवाही की सड़क' पर 'सीधी मौत'

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:08 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 10:22 PM IST

सीधी में हुए बस हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. CM शिवराज सिंह चौहान बुधवार दोपहर सीधी के रामपुर नैकिन गांव पहुंचे, तो पीड़ितों के परिजन मुख्यमंत्री से लिपटकर रो पड़े.

result of carelessness
लापरवाही की 'आग'

सीधी । सीधी बस हादसा कभी न मिटने वाला जख्म दे गया है. कई परिवारों में मातम छा गया. किसी का बेटा, किसी की बेटी, किसी का भाई, किसी का पिता हादसे की भेंट चढ़ गए. अब तक 51 शव मिल चुके हैं . मंगलवार रात तक 47 शव मिले थे. आज चार डेड बॉडी और मिलीं. इनमें पांच महीने की बच्ची का शव रीवा में मिला. लापता लोगों की तलाश में अभी भी जारी है. इस बीच गांव में एक साथ कई चिताएं जलीं.

51 शवों का बोझ कैसे उठाएगी शिवराज सरकार ?

बुधवार दोपहर में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी घटनास्थल पहुंचे. शिवराज ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीड़ित लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. कुछ लोगों ने शिवराज सिंह से कहा, कि अगर सड़क जाम नहीं होती, तो हमारे बच्चे जिंदा होते . अब तो सड़क बनवा दीजिए. ताकि किसी और का परिवार अब ना उजड़े.

51 मौतों का हिसाब चाहिए

मां की गोद से छिटकी पांच महीने की शुभी

पांच महीने की मासूम शुभी उर्फ सौम्या अपनी मां की गोद से गिर गई थी. 24 घंटे बाद उसका शव सीधी की सीमा से 22 किलोमीटर दूर रीवा के गोविंदगढ़ के पास मिला.

आर्थिक मदद से नहीं भरेंगे जख्म

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है, कि सीधी बस हादसे में मृतक के परिजनों को 7-7 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी . घायलों को 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की गई है.

बस ड्राइवर गिरफ्तार

बस ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर दिया गया है. 28 साल का बालेन्द्र विश्वकर्मा रीवा के सिमरिया का रहने वाला है. बालेंद्र के ड्राइविंग लाइसेंस और बस के दस्तावेज लिए टीमें रीवा और सतना भेजी गई हैं.

खट की आवाज...और बन गई जल समाधि

बस ड्राइवर के मुताबिक सतना मार्ग पर जाम लगा था. इसलिए वह छुहिया घाटी के रास्ते बस को लेकर जा रहा था. नहर के पास अचानक बस में खट की आवाज आई और बस नहर में चली गई. इस दौरान उसे कुछ भी समझ में नहीं आया. कुछ लोगों ने रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला. नहर से बाहर निकलने के बाद वो बस पकड़कर सतना के लिए रवाना हो गया. तब से वह सतना में ही था.

ले डूबी विभाग की लापरवाही

दोपहर में डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर भी घटना स्थल पर पहुंचे.उन्होंने भी माना कि खराब सड़क के कारण ये दर्दनाक हादसा हुआ है.

रेस्क्यू ऑपरेशन का दायरा बढ़ाया

दूसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन का दायरा बढ़ाया गया. घटनास्थल से करीब 35 किलोमीटर के दायरे में लापता लोगों की तलाश हो रही है.

51 मौत: गम-गुस्सा और सन्नाटे के बीच जलती चिताएं

सीधी में ही शिवराज का रात्रि विश्राम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आज सीधी में ही रात्रि विश्राम करेंगे. जब वे दूसरे गांव में पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे, तो सीएम के काफिला में एक हादसा हो गया. एसपी की गाडी ने मंत्री की गाड़ी को टक्कर मारी. फिर मंत्री की गाड़ी आईजी की गाड़ी से भिड़ गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज का दूसरे गांव में परिजनों से मुलाकात का कार्यक्रम स्थगित हो गया. सीएम शिवराज कल भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे.

Last Updated :Feb 17, 2021, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.