ETV Bharat / state

कजलियां पर्व मना रहे ग्रामीणों पर गिरा पीपल का पेड़, 5 की मौत, 15 घायल

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 6:29 PM IST

सीधी के कंजवार गांव में कजलिया पर्व मना रहे ग्रामीणों पर पीपल का पेड़ गिर गया. जिसमें 15 लोग घायल हो गए वहीं 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालें में शामिल पांचों बच्चें है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में जारी है.

जिला अस्पताल

सीधी। जिले के कांजवार गांव में सामूहिक रूप से कजलियां पर्व मना रहे ग्रामीणों के ऊपर पुराना पीपल का पेड़ गिर गया. जिसकी वजह से मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई वहीं एक बच्ची की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. घटना में15 ग्रामीण घायल हो गए है. जिन्हें जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

पीपल का पेड़ गिरने से 5 की मौत

सीधी जिले के मड़वास पुलिस चौकी अंतर्गत कंजवार गांव में कजलियां पर्व पर ग्रामीण अपने ग्रामीण देवी-देवताओं के बीच पीपल के नीचे सामूहिक रूप से पर्व मना रहे थे. तभी पीपल का एक पुराना पेड़ धड़ाम से नीचे गिर गया. जिसकी वजह से वहां अफरा- तफरी का माहौल बन गया. मौके पर चार लोगों की मौत हो गई जिसमें से 3 बच्चे शामिल है. वहीं एक बच्ची की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. बताया जा रहा है घटना में 15 लोग घायल हो गए है. जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

एक प्रत्याशी ग्रामीण का कहना है कि घटना में 20 लोगों की मौत हो गई है. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि अब तक 5 की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 15 लोग घायल बताए गए. जिला प्रशासन ने मृतकों को पांच लाख और घायलों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है, साथ ही घायलों को उचित इलाज देकर उनका इलाज किया जा रहा है.

Intro:एंकर-- सीधी जिले के एक गांव में आज कजलियां पर्व मना रहे सामूहिक रूप से ग्रामीणों के ऊपर पुराना पीपल का पेड़ गिर गया जिसकी वजह से मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई वहीं एक बच्ची की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई वहीं 15 ग्रामीण घायल है जिनकी जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है मौके पर जिला प्रशासन जिला अस्पताल पहुंच गया और सभी घायलों को तत्काल भर्ती कराया गया।


Body:वाइस ओवर(1) सीधी जिले के मड़वास पुलिस चौकी अंतर्गत बार गांव में आज मातम उस वक्त पसर गया जब कजलियां पर्व मना रहे ग्रामीण अपनी ग्रामीण देवी-देवताओं के बीच पीपल के नीचे सामूहिक रूप से पर्व मना रहे थे तभी पीपल का एक पुराना पेड़ धड़ाम से नीचे गिर गया जिसकी वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया मौके पर चार बच्चों की मौत हो गई जिसमें से 3 बच्चे शामिल है वहीं एक बच्ची की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई अब तक कुल 5 मौतें हो चुकी हैं जिससे सभी बच्चे नाबालिक शामिल है इस घटना में लगभग 15 लोग घायल है जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है जिला अस्पताल सूचना अपर कलेक्टर पहुंची और उन्हें तत्काल डॉक्टर इलाज शुरू करने का आदेश दिया इस घटना से पूरे जिले में सन्नाटा पसरा हुआ है एक प्रत्याशी का कहना है कि इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई है वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि अब तक 5 की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 15 लोग घायल बताए गए।
बाइट(1) रामदीन ग्रामीण।
बाइट(2) डीपी वर्मा अपर कलेक्टर सीधी


Conclusion:दलाल इस पूरे घटना में जिले में सन्नाटा पसरा हुआ है मरने वालों में पांच नाबालिग बच्ची शामिल है जिससे गांव में मातम मातम पसर गया है वहीं जिला प्रशासन ने मृतकों को पांच ₹500000 और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाएगा दावा किया है और जिला प्रशासन कोशिश कर रहा है कि घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज हो सके ताकि उनकी जान बचाई जा सके।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश में कहां है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.