MP Accident News: सीधी और मुरैना में सड़क हादसा, 3 की मौत कई घायल

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 10:43 AM IST

MP Accident News

एमपी के सीधी और मुरैना में 2 सड़क हादसे हुए, जिसमें कुल 3 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. इसके अलावा पुलिस भी मामले की जांच में जुटी गई है.

सीधी/मुरैना। आज सीधी और मुरैना में एक-एक सड़क हादसा हुआ, दोनों ही हादसे इतने भयानक थे कि मौके पर ही 3 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं कई लोग इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए, फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

sidhi road accident
सीधी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रैक्टर

सीधी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रैक्टर: मंगलवार की रात करीब 10 बजे सीधी के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोबा में एक सड़क हादसा हुआ, जहां ट्रैक्टर पुल के नीचे खाई में पलट जाने से एक 17 वर्षीय श्रमिक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा हादसे में अन्य घायलों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली ले जाया गया, जहां घायलों का उपचार जारी है. मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि "ग्राम बड़वाही के रहने वाले सभी मजदूर थे, सभी युवक ट्रैक्टर का पंचर बनवाने ग्राम जोबा गए हुए थे, जो वापस घर बड़वाही आ रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर जोबा के बेयर हॉउस के पास बने पुल पर पहुंचा तो अनियंत्रित होकर इंजन और ट्राली दोनों पलट कर नीचे खाई में जा गिरे, जिससे सभी युवक गिर गए."

MUST READ:

मुरैना में बाइक से टकराया अनियंत्रित ट्रैक्टर: मुरैना में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां नियंत्रित हुए तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ट्रैक्टर पलट गया और इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक और बाइक पर सवार एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इसी के साथ हादसे में 2 भाई-बहिन सहित 3 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं सिविल लाईन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

MP Accident News
मुरैना में बाइक से टकराया अनियंत्रित ट्रैक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.