सीधी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपने चरम पर है. ऐसे में धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कोविड-19 केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
विधायक ने किया कोविड केयर का निरीक्षण
विधायक कुंवर सिंह टेकाम लगातार अपने क्षेत्र के संपर्क में रहते हैं. वहीं कोरोना जैसी भीषण महामारी के दौर में वह अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं. इसी दौरान आज कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन जिसको कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में परिवर्तित कर दिया है उसका आकस्मिक निरीक्षण करने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्थल पर पहुंचे. साथ ही वहां पर करोना मरीज संबंधी क्या परेशानियां हो सकती हैं. इसका भी जायजा लिए है.
तेजी से फैल रहा है संक्रमण
कोरोना का खतरा आदिवासी अंचल कुसमी में लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन व विधायक ने अब कोविड-19 मरीजों का कुसमी में ही इलाज देने के लिए नवीन कोविड-19 केयर सेंटर बनाए हैं. जिसमें लोगों को अच्छी सुविधा और स्वास्थ्य उपलब्ध हो सकेगा.
विधायक ने कराई वाटर कूलर की व्यवस्था
जब अधिकारियों के द्वारा यहां वाटर कूलर न होने के बारे में बताया गया तो विधायक ने एसडीएम आरके सिन्हा को तत्काल निर्देशित कर कूलर लगवाने की व्यवस्था की. साथ ही पानी पीने के लिए समुचित साधन के अलावा बेड व अन्य सामग्री की भी व्यवस्था की है. अब मरीज यहां कोविड-19 केयर सेंटर मे रहकर अपना इलाज करवा सकेंगे.