ETV Bharat / state

हवालात में युवक की बेरहमी से पिटाई, टीआई-आरक्षक लाइन अटैच

author img

By

Published : May 28, 2021, 3:49 PM IST

शिवपुरी के छर्च थाने में युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. जिसके बाद एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए टीआई और आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है.

Young man brutally beaten up in lockup
हवालात में युवक की बेरहमी से पिटाई

शिवपुरी। जिले के पोहरी तहसील में छर्च पुलिस थाने में हवालात में बंद कर एक युवक की बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत करने के बाद मामला ने तूल पकड़ा, जिसके बाद शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने प्रथम दृष्टा इस मामले में छर्च के थानेदार और एक सिपाही को लापरवाही बरतने के आरोप में गुरुवार की देर रात लाइन अटैच कर दिया है. इस मामले की जांच पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत को सौंप दी है.

जानकारी के अनुसार छर्च थाना पुलिस ने 25 मई को मजरा पथरौली-दौरानी में दबिश देकर ठाकुर लाल बंजारा को अवैध कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ा था. पुलिस ने यहां से अवैध कच्ची शराब जब्त कर आरोपी ठाकुर लाल बंजारा को पकड़ा और पुलिस थाने लेकर पहुंची. वहीं पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को नोटिस देकर छोड़ दिया था.

उज्जैन: महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को धमकी देने वाले युवक की पुलिस ने की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

पुलिस थाने से छूटकर आने के बाद ठाकुर लाल बंजारा अपने परिजनों के साथ शिवपुरी के एसपी ऑफिस पहुंचा और छर्च थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह धाकड़ और इसी पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक ब्रजराज सिंह रावत पर हवालात में बंदकर बेरहमी से मारपीट करने के आरोप लगाए और पुलिस की मारपीट से शरीर पर बने निशानों को दिखाया. इस मामले में शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पोहरी एसडीओपी को जांच के आदेश दिए है. छर्च थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह धाकड़ और आरक्षक ब्रजराज सिंह रावत को लाइन अटैच कर दिया. इस मामले की जांच पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत द्वारा की जा रही है.

शिवपुरी। जिले के पोहरी तहसील में छर्च पुलिस थाने में हवालात में बंद कर एक युवक की बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत करने के बाद मामला ने तूल पकड़ा, जिसके बाद शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने प्रथम दृष्टा इस मामले में छर्च के थानेदार और एक सिपाही को लापरवाही बरतने के आरोप में गुरुवार की देर रात लाइन अटैच कर दिया है. इस मामले की जांच पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत को सौंप दी है.

जानकारी के अनुसार छर्च थाना पुलिस ने 25 मई को मजरा पथरौली-दौरानी में दबिश देकर ठाकुर लाल बंजारा को अवैध कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ा था. पुलिस ने यहां से अवैध कच्ची शराब जब्त कर आरोपी ठाकुर लाल बंजारा को पकड़ा और पुलिस थाने लेकर पहुंची. वहीं पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को नोटिस देकर छोड़ दिया था.

उज्जैन: महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को धमकी देने वाले युवक की पुलिस ने की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

पुलिस थाने से छूटकर आने के बाद ठाकुर लाल बंजारा अपने परिजनों के साथ शिवपुरी के एसपी ऑफिस पहुंचा और छर्च थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह धाकड़ और इसी पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक ब्रजराज सिंह रावत पर हवालात में बंदकर बेरहमी से मारपीट करने के आरोप लगाए और पुलिस की मारपीट से शरीर पर बने निशानों को दिखाया. इस मामले में शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पोहरी एसडीओपी को जांच के आदेश दिए है. छर्च थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह धाकड़ और आरक्षक ब्रजराज सिंह रावत को लाइन अटैच कर दिया. इस मामले की जांच पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.