ETV Bharat / state

सुंदरकांड पाठ और जय-जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजा खनियाधाना

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 3:53 PM IST

पांच अगस्त को हुए राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर जिले के खनियाधाना में भी हर्षोल्लास का माहौल रहा. इस दौरान नगर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया. साथ ही सभी मंदिरों को आकर्षक ठंग से सजाया गया था.

The euphoria of the Sunderkand recitation and Jai-Jai Shri Ram
सुंदरकांड पाठ और जय-जय श्रीराम के उद्घोषों से गूंजा खनियांधाना

शिवपुरी। अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर खनियाधाना में हर्षोल्लास का माहौल रहा. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाईं, वहीं नगर के सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. जिसमें मुख्य रुप से नगर के पुराना बाजार स्थित धनुर्धारी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया. राज महल स्थित रामजानकी मंदिर पर सुंदरकांड के पाठ और जय जय श्रीराम के उद्घोष गूंजते रहे. भूमि पूजन के अवसर पर शंख और घड़ियाल की ध्वनि से पूरे वातावरण को राममय कर दिया गया था.

कारसेवकों का किया सम्मान
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल खनियांधाना ने इस ऐतिहासिक दिन पर उन कारसेवकों को सम्मान किया. जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर 1992 में अयोध्या पहुंचकर कार सेवा में भाग लिया था. कारसेवकों में पंडित श्रीहर्ष त्रिपाठी, रमाकांत पाठक, रघुराजसिंह यादव, हरिभानसिंह, स्वर्गीय सत्येंद्र जैन, आशीष जैन और रिंकू जैन शामिल थे. भाजपा मंडल अध्यक्ष भानू चौधरी और कुलदीपसिंह चौहान ने माल्यार्पण कर कार सेवकों का शॉल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर प्रशासन भी मुस्तैद दिखा. वहीं बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स सभी धार्मिक स्थलों और बस स्टैंड मुख्य चौराहों पर नजर रखे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.