ETV Bharat / state

MP News प्रैक्टिकल में नंबर देने के एवज में शिक्षक ने मांगा घूस, छात्रों ने मना किया तो किया किया ऐसा हाल

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 8:07 PM IST

शिवपुरी के आईटीआई पोहरी के छात्रों ने ट्रेड प्रैक्टिकल में नंबर देने के एवज में प्रशिक्षण अधिकारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है. छात्रों ने कहा कि इसका विरोध करने पर शिक्षक ने चांटा भी मारा. हालांकि प्रशिक्षक ने छात्रों के आरोप को निराधार बताया है. (shivpuri teacher asked bribe students) (mp news teacher beats student)

MP teacher asked bribes
शिवपुरी प्रैक्टिकल में नंबर देने के एवज में शिक्षक ने मांगे रुपए

शिवपुरी। पोहरी नगर में स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government ITI) के छात्रों ने प्रशिक्षण अधिकारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं. छात्रों ने एकजुट होकर इसकी शिकायत मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष की. आईटीआई पोहरी में पढ़ने वाले प्रथम वर्ष फिटर ट्रेड के नियमित छात्र कलेक्टर सभागार में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे. जहां छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका 1 अगस्त 2022 को होने वाले ट्रेड प्रैक्टिकल में नंबर देने के एवज में प्रशिक्षण अधिकारी नरेश सिंह नरवरिया ने प्रति छात्र पांच सौ रुपए देने की मांग की थी. छात्रों ने जब रिश्वत के रूप में मांगे गए पैसों को नहीं दिया तो प्रशिक्षक ने उनके नंबरों में कटौती कर दी. एक छात्र शिवराज सिंह धाकड़ ने बताया कि छात्रों का प्रैक्टिकल 250 अंक का होना था जबकि उन्हें लगभग 150 अंक ही दिए गए हैं. (shivpuri teacher asked bribe students) (mp news teacher beats student) (teacher beats student brutally for bribe)

शिवपुरी प्रैक्टिकल में नंबर देने के एवज में शिक्षक ने मांगे रुपए

विरोध के बाद छात्र को मारा चांटा: ITI पोहरी (ITI Pohri) के एक छात्र शिवराज धाकड़ ने बताया कि जब छात्रों ने इसका विरोध किया तो शिक्षक नरोत्तम ओझा ने एक छात्र को चांटा मारा. इसकी शिकायत की गई लेकिन इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई. कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पंहुचे छात्रों ने मांग की, कि प्रशिक्षकों पर कार्रवाई की जाए साथ ही उनके दिए हुए प्रैक्टिकल की एक बार फिर से जांच की जाए है. इस दौरान प्रशिक्षण केंद्र में पढ़ने वाले फिटर ट्रेड के छात्रों में ऋषभ परिहार, नमन राठौर, गजेंद्र सोलंकी, पवन कुशवाह, सोनू शाक्य, शिवराज धाकड़, नरोत्तम ओझा, राधे श्याम जाटव, दीपक लोधी एवं दीपक कुशवाह ने कलेक्टर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है.

प्रशिक्षक ने दी सफाई: वहीं इस पूरे घटना क्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह नरवरिया ने कहा कि छात्रों से किसी भी प्रकार की कोई भी राशि की मांग नहीं की गई है. छात्रों के लगाए हुए आरोप निराधार हैं. छात्रों के दिए गए प्रैक्टिकल के मूल्यांकन के बाद ही अंक उन्हें दिए गए हैं. (shivpuri teacher asked bribe students) (mp news teacher beats student) (teacher beats student brutally for bribe)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.