ETV Bharat / state

Shivpuri starts cow roti bank: शिवपुरी में गौ-रोटी बैंक की शुरूआत, गाय के लिए भोजन लेने घर-घर पहुंचेगा वाहन

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 1:45 PM IST

शिवपुरी में एक नया प्रयोग शुरू किया गया है, जहां गाय के लिए रोटी लेने घर-घर गौ-रोटी बैंक का वाहन पहुंचेगा. (Shivpuri starts cow roti bank)

Shivpuri cow roti bank start
शिवपुरी में गौ रोटी बैंक की शुरूआत

शिवपुरी। शहर में साफ-सफाई और स्वछता का बीड़ा उठाने वाली नगर पालिका ने अब शहरवासियों को गौ सेवा का पुण्य लाभ दिलवाने का बीड़ा भी उठा लिया है. इसी के चलते शिवपुरी नगर पालिका ने एक नया नवाचार शुरू किया है, नगर पालिका ने गौ रोटी बैंक की शुरूआत की है. जिसके तहत नगर पालिका का एक वाहन हर रोज शहर के वार्डों में जाकर घर-घर से रोटी कलेक्ट करेगा. यह रोटियां गौशाला पहुंचाई जाएंगी, ताकि गाय को पोषण और शहरवासियों को पुण्य प्राप्त हो सके. यह प्रदेश का पहला ऐसा प्रयोग है जो प्रशासनिक स्तर पर शुरू किया गया है.

शिवपुरी में गौ रोटी बैंक की शुरूआत

हर कोई दे सकता है अपना योगदान

सभी शहरवासी इसमें अपना योगदान दे सकते हैं, और बनाई गई पहली रोटी आप गाय के लिए निकाल कर रख सकते हैं. यह प्रथा पहले से ही चली आ रही है, जहां सभी के घर में गाय के लिए बनाई गई पहली रोटी रखी जाती थी.आज भी कई घरों में गाय के लिए पहली रोटी बनाई जाती है, लेकिन अगल बात है कि गाय ना रहने से वह दे नहीं पाते हैं. इसलिए गाय रोटी बैंक शिवपुरी नगर पालिका चला रही है. जिसमें इच्छुक व्यक्ति अपने हिसाब से खाना उसमें डाल सकते हैं.

आवश्यकता होने पर बढ़ेगी वाहन की संख्या

नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी का कहना है कि, अगर नगर पालिका की इस पहल को लोगों का समर्थन मिलेगा तो, नपा ऐसे अन्य वाहन तैयार करवा कर अधिक से अधिक स्थानों पर भेजेगा. सीएमओ का कहना है कि लोग भी इन वाहन में वही खाना डालें जो गाय को पोषण दे सके.

अजब एमपी का गजब प्राणी: घर की छत पर लगा दिया कचरे का ढेर, नगर निगम भी हैरान

रोड पर आना बंद हो जाएंगी गाय
नगर पालिका का मानना है कि गाय बाजार में और सड़कों पर इसलिए आती हैं, क्योंकि उन्हें वहां पर लोग खाने को देते हैं. अगर लोग वहां खिलाने की बजाय खाना गौशाला भिजवाएंगे तो गाय का वहां आना बंद हो जाएगा, जिससे ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी. साथ ही इस नवाचार से लोगों को पुण्य और गाय को अच्छा पोषण भी मिलेगा. (Shivpuri starts cow roti bank)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.