Shivpuri BJP Leader पूर्व जनपद अध्यक्ष पर रंगदारी मांगने, हत्या के प्रयास का केस दर्ज

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 8:46 PM IST

shivpuri ramkali choudhary

शिवपुरी के पोहरी में बीजेपी नेता रामकली चौधरी पर मछुआरों से रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगा है. मछुआरा संघ के अध्यक्ष ने इसकी शिकायत भी गसबानी थाने में दर्ज कराई है. पूर्व जनपद अध्यक्ष के साथियों पर भी मारपीट करने और फायरिंग करने का आरोप लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शिवपुरी। पोहरी की पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता रामकली चौधरी की दबंगई का मामला सामने आया है. रामकली चौधरी और उनके साथियों पर अपर ककेटो डैम पर मछली पालन को लेकर मछुआरा संघ के अध्यक्ष ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित मछुआरा संघ के अध्यक्ष की शिकायत पर से श्योपुर पुलिस ने पूर्व जनपद अध्यक्ष और उसके साथियों के खिलाफ रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

shivpuri ramkali choudhary
शिवपुरी में पूर्व जनपद अध्यक्ष पर रंगदारी मांगने आरोप

मछली पालन को लेकर विवाद: गसवानी थाना क्षेत्र के फरारा गांव के निवासी मछुआरा संघ के अध्यक्ष मातादीन जाटव ने गसवानी थाना पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह अपर ककेटो डैम में मछली पालन करता है. यहां बीते कुछ दिनों से मछली पालन को लेकर पूर्व ​जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता रामकली चौधरी से उसका विवाद चल रहा था. मातादीन ने आरोप लगाया कि रविवार को रामकली चौधरी चार गाड़ियों से फरारा गांव पहुंची और मातादीन जाटव और उसके साथियों के साथ फिल्मी स्टाइल में 5 हजार रुपए की मांग की पैसे न देने पर मारपीट कर दी. मछुआरा संघ के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता के एक साथी ने बंदूक से फायर कर उसको जान से मारने का प्रयास किया. मारपीट की इस घटना में मातादीन जाटव और उसके मजदूरों को गंभीर चोटें आई है.

कांग्रेस के ट्वीट से भाजपा में भूचाल! क्या 'गद्दार गुट' के सभी मंत्रियों का कटेगा टिकट

पूर्व जनपद अध्यक्ष और साथियों के खिलाफ केस दर्ज: गसवानी थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने मछुआ संघ के अध्यक्ष फरियादी मातादीन जाटव की रिपोर्ट पर रामकली चौधरी,गोपाल प्रजापति,वल्लभ धाकड़, जितेन्द्र पाल, बलराम प्रजापति,सूरज जाटव,आशु जादौन सहित तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, हरिजन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर किया गय़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.