Shivpuri News: प्रेमिका की शादी के बाद युवक बना देवदास, काटने लगा हाथ की नस
Published: Sep 22, 2022, 5:41 PM


Shivpuri News: प्रेमिका की शादी के बाद युवक बना देवदास, काटने लगा हाथ की नस
Published: Sep 22, 2022, 5:41 PM

शिवपुरी में एक युवक अपनी प्रेमिका की शादी हो जाने के बाद इतना गम में चला गया कि वह शराबी बन गया. प्रेमिका के बिछड़ने का गम उसे इतना सताया कि शराब पीने के अलावा युवक आए दिन अपने हाथ की नस काटने लगा. पुलिस को युवक नशे की हालत में पड़ा मिला था, जहां उसके गले में कई निशान थे. पुलिस ने युवक से पूछताछ की. Shivpuri News, man cut vein of his hand while drunk, Injury in neck of Shivpuri man
शिवपुरी। सिटी कोतवाली के कठमई क्षेत्र में एक युवक घायल हालत में पड़ा हुआ मिला. युवक के गले से खून बह रहा था, गले में धारदार हथियार के निशान थे. राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल 108 एम्बुलेंस को दी. एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Shivpuri News, man cut vein of his hand while drunk, Injury in neck of Shivpuri man
युवक बोला शराब पी रहा था फिर पता नहीं चला: इलाज के दौरान युवक ने अपना नाम गोलू शाक्य निवासी कमलागंज बताया. गोलू का कहना है कि वह आज दोपहर देशी शराब पीने के लिए कठमई क्षेत्र में गया हुआ था. जहां पर बैठकर शराब पी रहा था, इसी दौरान उसके पास में तीन अन्य लोग भी शराब पी रहे थे. इसके बाद उसे पता नहीं है कि वह कैसे घायल हुआ. गोलू का कहना है कि उसे अस्पताल में होश आया है, इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि उसके गले पर वार किसने किया.
