शिवपुरी: जिले में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. शिवपुरी शहर में आवारा कुत्तों के आतंक से शहर वासी काफी परेशान हैं. कुछ दिन पहले शिवपुरी शहर के एक रिहायशी कॉलोनी में एक आवारा कुत्ते ने एक दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया था. आज फिर आवारा कुत्तों ने मासूमों को अपना शिकार बनाया है.
जानिए पूरी घटना: बलवीर जाटव निवासी मानीपुरा ने बताया कि "मेरा बेटा सम्राट और उसका दोस्त देव दोनों बच्चे मोहल्ले में अपने दोस्तों के साथ खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक एक आवारा कुत्ते ने दोनों बच्चों पर हमला कर दिया. इसके अलावा अपने नाती का उपचार कराने अस्पताल पहुंची जानकी बाई ने बताया कि " अंशुल लोधी अपने घर पर खेल रहा था. तभी अचानक एक कुत्ते ने हमला कर दिया. तीनों के परिजन मासूम बच्चों को उपचार कराने के लिए अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने के चलते चिकित्सकों ने परिजनों से बाजार से इंजेक्शन और दवाई मंगाई. तब कहीं जाकर बच्चों का उपचार हो सका." इस मामले में शिवपुरी सीएमएचओ डॉ. पवन जैन का कहना है कि "टीटी सहित अन्य उपचार अस्पताल में किया जाता है, इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करेंगे."