ETV Bharat / state

Shivpuri Rape Case: शादी का झांसा देकर 2 साल तक किया दुष्कर्म, पीड़िता कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 4:19 PM IST

शिवपुरी में एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. यहां एक युवती को आईटीबीपी के कांस्टेबल में शादी का झांसा देकर रेप किया और उसका वीडियो बना लिया. इसके जरिए धमकी देते हुए उसने दो साल तक रेप किया. अब पीड़िता कलेक्टर के जनसुनवाई में पहुंची और कार्रवाई की मांग की है.

shivpuri girl trapped in love and rape
शिवपुरी लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर रेप

शिवपुरी आईटीबीपी के कांस्टेबल ने किया युवती से रेप

शिवपुरी। जिले से आए दिन रेप की घटनाएं सुनने और पढ़ने को मिलती हैं. ताजा मामला फिजिकल थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां प्रेम जाल में फंसा कर युवती से आईटीबीपी कांस्टेबल ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी, और फिर झूठे प्यार में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 साल तक‌ आरोपी ने युवती का शोषण किया. इस मामले में पुलिस पर पीड़िता ने कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है.

जनसुनवाई में पहुंचा रेप का मामला: जिले में मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में 1 युवती ने आईटीबीपी में नौकरी करने वाले एक कांस्टेबल पर प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने और अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने खुद का मेडिकल डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल और आरोपी के डीएनए के लिए ब्लड सैंपल लेकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. कलेक्टर ने पीड़िता का आवेदन एसपी शिवपुरी को फॉरवर्ड करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म: पीड़िता ने बताया कि, "वह शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान उसकी आईटीबीपी में पदस्थ कांस्टेबल राकेश लोधी ग्राम गरौठा तहसील पिछोर से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई. कांस्टेबल ने एक दिन उसे मिलने बुलाया और संबंध बनाकर अश्लील फोटो-वीडियो बना लिया." पीड़िता ने बताया कि, इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर कांस्टेबल 2 साल तक शोषण करता रहा. इतना ही नहीं आरोपी ने ये भी धमकी दी की अगर वो जब जब बुलाने पर मिलने नहीं आई तो उसे और उसके भाई को मार देगा. पीड़िता परिवार के इज्जत के कारण 2 साल तक चुप रही.

MP Sehore वृद्धा की हत्या कर गहने उतारे और शव बीच नदी में फेंक दिया, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप: पीड़िता ने बताया कि, "सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने की शिकायत जब उसने फिजिकल थाना पहुंचकर दर्ज कराई, तो महिला थानेदार ने कांस्टेबल को बुलाकर समझाया और कहा अगर ऐसी हरकत की तो नौकरी चली जाएगी. जिसके बाद वह मुझे ग्वालियर ले गया और यहां आर्य समाज मंदिर में उसने मुझसे शादी की और उसी दिन मेरा आधार कार्ड और मोबाइल लेकर भाग गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.