ETV Bharat / state

शराब के नशे में दोस्त की हत्या की कोशिश, पत्नी के परिजन ने युवक के परिवारवालों को पीटा, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 6:47 PM IST

शिवपुरी जिले के दो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पहले वीडियो में एक शख्स अपने ही दोस्त को शराब के नशे में पत्थर से कुचलकर मारने की कोशिश करता दिख रहा है. वहीं, दूसरे मामले में पत्नी के घरवालों ने युवक के परिजन पर हमला किया है.

Shivpuri Crime News
पत्थर से कुचलने की कोशिश

पत्थर से कुचलने की कोशिश

शिवपुरी। पहला मामला रन्नौद थाना क्षेत्र के माढागणेश खेड़ा का है. जानकारी के मुताबिक, खलक सिंह और दिलीप लोधी आपस में दोस्त हैं. ये दोनों रन्नौद माढा गणेशखेड़ा रोड पर दुकान के पास बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान इनका आपस में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक दोस्त ने तो दूसरे दोस्त को पत्थर से 3 से 4 बार कुचलने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का एक वीडियो बना लिया.

पत्थर से कुचलकर हत्या का प्रयास: बताया गया है कि खलक सिंह और दिलीप लोधी दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों ने मिलकर शराब खरीदकर पी रखी थी. खड़क सिंह से दिलीप लोधी ने उधार पैसे लिए हुए थे. इसकी याद खलक सिंह को शराब पीने के दौरान आ गई. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. खलक सिंह ने जमीन पर पड़े पत्थर से दिलीप पर हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि पत्थर दिलीप के सिर में नहीं लगा. दिलीप के परिजन ने इसकी शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराई है. पुलिस केस दर्ज कर खलक सिंह की तलाश में जुट गई है.

MUST READ: क्राइम जुड़ी ये खबरें पढ़ें

घर में घुसकर मारपीट

घर में घुसकर मारपीट: दूसरी घटना पचावली गांव की है. गोपाल केवट ने बताया, 'मैंने सोनम से प्रेम विवाह किया है. मेरी दादी की तबीयत खराब थी. उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने हम बीती शाम गांव पचावली पहुंचे थे. गांव के बस स्टैंड पर उतरने के बीच मेरी पत्नी के भाई सुनील ने हम दोनों को देख लिया. कुछ घंटे बाद सुनील, उसकी मां श्याम बाई और पत्नी रजनी घर पर आ धमके. उन्होंने अचानक हम पर हमला कर दिया. वे कह रहे थे कि तुम्हारी गांव में आने की हिम्मत कैसे हुई. तूने पूरे समाज में हमारी इज्जत खराब कर दी. पूरे गांव में नाक कटवा दी. हम तुमको जिंदा नहीं छोड़ेंगे.' इस हमले में गोपाल के पिता, दादा-दादी और उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मामले में रन्नौद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

Last Updated : Feb 25, 2023, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.