ETV Bharat / state

Shivpuri Crime Murder: दिन में भाई को दी धमकी, रात में उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 11:05 PM IST

शिवपुरी की कोलारस विधानसभा क्षेत्र से खानदानी जमीनी विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. तेंदुआ थाना क्षेत्र में पुश्तैनी जमीन के विवाद में दूसरे खानदान के वारिसों दिन में भाई को धमकी देने के बाद रात में उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. हमले के समय मृतक के पिता साथ में थे. उन्होंने रात के अंधेरे में किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई.

shivpuri crime news murder
दिन में भाई को दी धमकी रात में उतारा मौत के घाट

दिन में भाई को दी धमकी रात में उतारा मौत के घाट

शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दीगोदी गांव में पुश्तैनी जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. तेंदुआ थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

दो परिवारों में है जमीनी विवादः ग्राम दीगोदी के रहने वाले मृतक के भाई केशव धाकड़ ने बताया कि हमारा जमीनी विवाद दादा की दूसरी पीढ़ी के परिवार से चला आ रहा है. दोनों परिवार के बीच जमीन का बंटवारा हो गया था. इसके बाद जब बंटवारे में दूसरा परिवार संतुष्ट नहीं हुआ तो दोनों परिवार के बीच जमीनी विवाद का केस पहले कोलारस तहसील में चला. इसके बाद कोलारस से लेकर शिवपुरी न्यायालय में भी केस चला. सभी जगह से केस का फैसला हमारे पक्ष में आया था. इसके बाद अभी भी जमीन का केस ग्वालियर हाईकोर्ट में चल रहा है.

MP Crime News: 25 साल के युवक ने किया सुसाइड, नहीं छोड़ा कोई नोट

पीट-पीट कर दी हत्याः मृतक के भाई केशव धाकड़ ने आगे बताया कि में बीते रोज कोलारस नगर में घरेलू काम से आया हुआ था. दोपहर के समय मेरे मंगल सिंह धाकड़ ने फोन पर बताया था कि सुखदेव धाकड़, राजेश धाकड़, महाराज धाकड़, मुकेश धाकड़ ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. शाम को मैं घर पर पहुंच गया था. रात करीब आठ बजे गांव के चौकीदार ने फोन पर बताया कि तुम्हारा भाई मंगल सिंह धाकड़ घायल अवस्था में नाली में पड़ा हुआ है. मौके पर जाकर देखा तो भाई मंगल सिंह को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया था.

पिता ने भागकर बचाई जानः पिता कैलाश धाकड़ ने बताया कि मैं और मेरा बेटा मंगल सिंह गांव में रात आठ बजे टहल रहे थे. इसी दौरान सुखदेव धाकड़, राजेश धाकड़, महाराज धाकड़, मुकेश धाकड़ ने घेर कर हमला बोल दिया था. मैंने भाग कर अपनी जान बचाई थी, लेकिन चारों ने मंगल सिंह को पकड़ लिया और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. परिजनों की सूचना के बाद तत्काल घटना स्थल पर पहुंची तेंदुआ थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चार लोगों पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं. तेंदुआ पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है.

Last Updated :Jan 19, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.