ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: शराब के नशे में धुत दो युवकों ने तीन मजारों को किया क्षतिग्रस्त, दोनों आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 7:41 PM IST

शिवपुरी में शराब के नशे में धुत दो युवकों ने मजारों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिले के भौंती कस्बे में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला सामने आया है. दो युवकों ने शराब के नशे में भौंती नगर में स्थित तीन मजारों को नुकसान पहुंचाया. मुस्लिम वर्ग के लोगों ने इसकी शिकायत भौंती थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (MP Shivpuri damaged shrines) (Two drunken youths damaged shrines) (Both accused arrested)

MP Shivpuri damaged shrines
शराब के नशे में धुत दो युवकों ने तीन मजारों को किया क्षतिग्रस्त

शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र के भौंती नगर के गढ़ी मोहल्ला में मस्जिद के पास मजारें बनी हैं. इन्हें मंगलवार रात भौंती नगर के रहने वाले संजय विश्वकर्मा पुत्र जगदीश विश्वकर्मा और रवि रजक पुत्र महाराज सिंह रजक द्वारा शराब के नशे में धुत होकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. तीन मजारों को नुकसान पहुंचाया गया है. सुबह मुस्लिम समुदाय को जब इस घटना की जानकारी लगी तो उनमें रोष व्याप्त हो गया.

मजारों को किया क्षतिग्रस्त

मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे पुलिस थाने: मुस्लिम समाज के लोग एकजुट होकर भौंती थाने पहुंचे और इस घिनौनी घटना की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को पूरी घटना के बारे में अवगत कराया. इकबाल मोहम्मद पुत्र खान मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि उन्हें संजय विश्वकर्मा और रवि रजक पर मजारों को छतिग्रस्त करने का संदेह है. दोनों युवकों को बीती रात शराब के नशे में मस्जिद व मजारों के इर्द-गिर्द घूमता हुआ देखा गया था.

धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, सेवादारों से हुई मारपीट, पुलिस कर रही जांच

दोनों आरोपी गिरफ्तार : मामले की गंभीरता के देखते हुए भौंती थाना पुलिस ने तत्काल संजय विश्वकर्मा और रवि रजक को राउंडअप कर लिया. करैरा थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने बताया दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं शहर में इस घटना की हर वर्ग निंदा कर रहा है. (MP Shivpuri damaged shrines) (Two drunken youths damaged shrines) (Both accused arrested)

Last Updated :Oct 27, 2022, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.