ETV Bharat / state

MP Shivpuri : 43 साल के युवक ने की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की कोशिश, गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 7:41 PM IST

शिवपुरी जिले के बड़ौदी में 20 रुपए का लालच देकर 43 साल का युवक 6 साल की मासूम को अपने साथ ले गया. उसने उसे अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा. लेकिन इसी दौरान बच्ची का पिता मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

tried rape innocent girl arrested  Accused absconding after seeing father  MP Shivpuri crime news
मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की कोशिश गिरफ्तार

शिवपुरी। जिले में एक 6 साल की मासूम के साथ घिनोनी हरकत करने का प्रयास 43 साल के एक युवक द्वारा किया गया. गनीमत यह रही की मासूम का पिता अपनी बेटी को तलाशता मौके पर पहुंच गया. परिजनों ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ है अपरहण सहित छेड़छाड़ की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है. सिटी कोतवाली के बडौदी क्षेत्र में रहने वाली एक 6 साल की मासूम 1 मार्च की शाम को अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी इसी दौरान मासूम का पिता पास में चला गया.

पिता को देख आरोपी फरार : जब पिता वापस लौटा तो बेटी नहीं मिली. घर के अन्य सदस्यों से पूछा.किसी को भी मासूम के बारे में पता नहीं था. घबराए पिता को बेटी के साथ अनहोनी होने के शंका हुई. वह सुधबुध खोकर अपनी बेटी को ढूंढ़ने लगा. इसी दौरान पास के कचरे के ढेर से उसे हल्की आवाज सुनाई दी. पिता ने जाकर देखा तो 43 साल का बबलू शिकारी नाम का युवक दिखाई दिया. बबलू ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए उसके कपड़े तक उतार दिए थे. जिसे देख पिता की चीख निकल गई. मासूम के पिता को देख बबलू शिकारी मौके से भाग निकला.

ये खबरें भी पढ़ें...

बच्ची ने सुनाई आपबीती : मासूम ने अपने पिता को बताया एक अंकल ने उसे आगे चलकर 20 रुपए देने की बात कही थी. पैसे लेने मैं उनके साथ चली गई लेकिन अंकल गंदी हरकत करने लगा. बता दें कि गनीमत यह रही कि पिता की सतर्कता से एक मासूम के साथ दरिन्दगी होने से बच गई. इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि पड़ताल के बाद पुलिस ने 43 साल के आरोपी के खिलाफ अपरहण, छेड़छाड़ सहित हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.