ETV Bharat / state

Shivpuri Gau Sevaks Angery फोरलेन हाईवे पर NH के कर्मचारियों ने गाय के शव को घसीटा, गौ-रक्षकों में नाराजगी

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 9:15 PM IST

झांसी फोरलेन पर सैकड़ों की संख्या में गोवंशों के पैर जमे रहते हैं. ऐसे में तेज रफ्तार वाहन गोवंश को कुचल कर आगे निकल जाते हैं. अनुमान के मुताबिक जिले में आधा सैकड़ा के अधिक गौशालाए हैं. बाकायदा अनुदान भी पातीं हैं. बावजूद इसके इन गौवंशों को आसरा नहीं है. अगर है भी तो महज कागजों में खाना पूर्ति के लिए. जिससे यह गोवंश सड़कों पर विचरण करते बैठते हैं. इन गोवंश को बचाने कोई नहीं आता.

Shivpuri Gau Sevaks Angery
NH के कर्मचारियों ने गाय के शव को घसीटा

शिवपुरी। जिले के झांसी फोरलेन हाईवे पर सिरसौद चौराहे के पास एनएचएआई के कर्मचारियों द्वारा एक गाय के शव के सड़क पर घसीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एनएचएआई के कर्मचारी फोरलेन हाईवे पर मृत पड़ी एक गाय के शव को रस्सी से बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं.

पिकअप से गाय के शव को घसीटा: हाईवे पर गाय का शव पड़े होने की सूचना के बाद एनएचएआई के कर्मचारी इस गाय के शव को उठाने के लिए एक पिकअप वाहन से आए, पहुँचे थे इसके बाद कर्मचारियों ने रस्सी के गाय के पैर बांधे और रस्सी के दूसरे छोर को पिकअप वाहन के पिछले हिस्से से बांध लिया और इस गाय के शव को घसीटते हुए ले जा रहे थे. इसी दौरान यहां से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने इस घटना का वीडियो बना लिया.

लापरवाही की भेंट चढ़ा गोशाला, 10 गोवंश की मौत का Video Viral

गौ सेवकों में नाराजगी: घटना का वीडियो बनाने के दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने इस पर आपत्ति उठाई और एनएचएआई की कर्मचारियों को जमकर डांटा. एनएचआई के कर्मचारियों द्वारा गाय के शव के साथ इस तरह के व्यवहार से गौ सेवकों में नाराजगी दिखी. उन्होंने मामले में प्रशासन से और एनएचएआई के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है. हालांकि बाद में राहगीरों द्वारा किए गए विरोध से कर्मचारियों ने अपनी गलती स्वीकार की और गाय के शव को गाड़ी के पिछले हिस्से में रखकर ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.