ETV Bharat / state

श्योपुर में आवारा पशुओं से परेशान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का किसानों के साथ अजब-गजब प्रदर्शन

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 8:29 PM IST

Congress MLA Babu Jandel protest
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का प्रदर्शन

श्योपुर में आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं. कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने किसानों को साथ लेकर गौवंश के साथ कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. विधायक ने कहा कि ये मामला विधानसभा में उठाया जाएगा. Congress MLA protest with farmers

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का प्रदर्शन

श्योपुर। अपने अजब-गजब अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वाले श्योपुर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल शनिवार को किसानों के साथ हाथ में डंडा लिए आवारा गौवंश को शहर से जंगल की ओर हांकते नजर आए. उन्होंने यह कदम आवारा गौवंश की वजह से हो रहे सड़क हादसों और जिले की बंद पड़ी गौशालाओं के विरोध में उठाया. कांग्रेस विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बंद पड़ी गौशालाओं को प्रशासन ने जल्द शुरू नहीं किया तो आने वाले दिनों में गौवंश को कलेक्ट्रेट के अंदर घुसा दूंगा. विधायक जंडेल ने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाऊंगा.

बीजेपी ने गौशालाएं बंद कराईं : शहर के बंजारा डैम से लेकर पटेल चौक, रामतलाई मंदिर और नैरोगेज रेलवे स्टेशन होते हुए पूरे शहर में गौवंश को किसानों के साथ हांककर कलेक्ट्रेट के सामने से होकर जंगल तक ले जाया गया. कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए विधायक ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय प्रदेश भर के साथ श्योपुर जिले में भी कई गौशालाओं का निर्माण कराया गया. लेकिन, कुछ महीनों के बाद बीजेपी जैसे ही सत्ता में आई, वैसे ही गौशालाओं को बंद कर दिया गया. विधायक का आरोप है कि गाय और धर्म के नाम पर भाजपा राजनीति करती है.

ALSO READ:

बीजेपी को किसान विरोधी बताया : हकीकत यह है कि जिस गौ माता के शरीर में देवी-देवताओं का निवास है, उन्हें सड़कों पर बेसहारा छोड़ रखा है. बेसहारा मवेशियों की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अधिकारी बेसहारा गौवंश को गौशालाओं में भिजवा दें और बंद पड़ी गौशालाओं को जल्द शुरू कर दें, नहीं तो आने वाले दिनों में वह गौवंश का मामला विधानसभा में भी उठाएंगे. कांग्रेस विधायक का कहना है कि सड़कों पर निराश्रित घूम रही हजारों गायों पर बीजेपी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान और धर्म विरोधी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.