MP के कुनो नेशनल पार्क में दो और नामीबियाई चीतों को जंगल में छोड़ा

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 10:37 AM IST

Namibian cheetahs released into wild

दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से लाए गए चीते मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में रमने लगे हैं. अब वे शिकार भी करने लगे हैं. उन्हें यहां का वातावरण रास आने लगा है. यहां कुल 20 चीते हैं. बुधवार को 2 और चीतों को पार्क के जंगल में फ्री छोड़ दिया गया.

श्योपुर (Agency,PTI)। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दो और नामीबियाई चीतों को जंगल में छोड़ा दिया गया है. सितंबर 2022 में अफ्रीकी देश नामीबिया से 8 चीते कूनो में लाए गए थे. इसके अलावा पिछले माह 12 और चीते नामीबिया से यहां पहुंचे थे. सितंबर में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से 4 को श्योपुर जिले के पार्क में जंगल में छोड़ दिया गया है. जिन चीतों को एक दिन पहले जंगल में छोड़ा गया, इनके नाम हैं एल्टन और फ्रेडी. इन्हें रॉकस्टार के नाम से जाना जाता है.

  • #WATCH | Madhya Pradesh: ELton & Freddie, two male coalition Cheetahs were released in a free-ranging area in Kuno yesterday at 6.30 pm. Both are doing well and are healthy: Kuno National Park pic.twitter.com/WjZA2RNfSP

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2 चीतों को 6 माह बाद किया रिलीज : श्योपुर के डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे बड़े बाड़े से पार्क के फ्री रेंज क्षेत्र में दो चीतों को सफलतापूर्वक छोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि दोनों स्वस्थ हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं. इससे पहले 11 मार्च को दो चीते जिनके नाम ओबन और आशा, इन्हें भी केएनपी में लाए जाने के लगभग छह महीने बाद जंगल में छोड़ दिया गया था. नामीबिया के आठ चीतों पांच मादा और तीन नर को यहां लुप्त हो रही प्रजातियों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से चीता प्रोजेक्ट के तहत केएनपी में लाया गया था.

  • Madhya Pradesh | ELton & Freddie, two male coalition Cheetahs were released in a free-ranging area in Kuno yesterday at 6.30 pm. Both are doing well and are healthy: Kuno National Park pic.twitter.com/ta2xa6ceeF

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कूनो में कुल 20 चीते : बता दें कि भारत में 70 से अधिक साल पहले चीते विलुप्त हो गए थे. चीता प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को पार्क में एक विशेष बाड़े में दुनिया के सबसे तेज़ दौड़ने वाले जानवर चीतों को छोड़ा था. इसके बाद इन्हें कूनो पार्क के शिकार के लिए बाड़ों में छोड़ दिया गया. गौरतलब है कि एक दर्जन और चीते इनमें सात नर और पांच मादा हैं, को बीते माह 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से केएनपी लाया गया था. अब कूनो में कुल 20 चीते हो गए हैं. इससे कूनो पार्क में रौनक बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.